Maha Kumbh Stampede: महाकुंभ में भगदड़ पर AAP की बड़ी मांग, 'इस्तीफा दें योगी आदित्यनाथ, दिल्ली में रैलियां...'
Stampede in Mahakumbh: महाकुंभ में भगदड़ पर आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि वहां जो स्थिति बनी, उसके लिए योगी आदित्यनाथ और प्रशासन पूरी तरह जिम्मेदार हैं, उन्हें इसके लिए इस्तीफा दे देना चाहिए.

Maha Kumbh Stampede: प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान मची भगदड़ पर विपक्षी पार्टियां योगी सरकार को घेर रही है. इस बीच आम आदमी पार्टी (आप) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग की है.
आप नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, ''यह बहुत गंभीर मामला है. उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ में पूरे देश और लाखों लोगों को आमंत्रित किया. कहा गया कि बहुत अच्छी व्यवस्था की है. उसके बाद राज्य के मुख्यमंत्री, जिन्हें व्यवस्थाओं की देखरेख करनी चाहिए थी, वे यूपी छोड़कर भाग गये और दिल्ली में राजनीतिक रैलियां करने लग गए. यह बहुत बड़ी भूल है.''
भारद्वाज ने कहा, ''BJP सरकार ने धार्मिक आयोजनों को राजनीतिक बना दिया है. अयोध्या का शिलान्यास हो, रामलला की मूर्ति हो या महाकुंभ हो...वहां VIP और अरबपतियों की चाटुकारिता की जाती है, यह आम श्रद्धालुओं के साथ अन्याय है. गरीब श्रद्धालुओं के साथ अन्याय है.''
मेरी पत्नी को टिकट कैंसिल करना पड़ा- सौरभ भारद्वाज
उन्होंने कहा, ''मेरी पत्नी की कल सुबह की ट्रेन थी, कल रात को पहुंचना था. वहां मैंने कुछ लोगों से बात की. मेरी पत्नी को लगा कि गड़बड़ भी हो सकता है, मेरी पत्नी ने टिकट कैंसिल कर दिया. उन्होंने फैसला किया कि बाद में जाएंगे. वो खबरों में अव्यवस्था की खबरें पढ़ रहीं थी.''
प्रशासन की गलती से हुआ हादसा- सौरभ भारद्वाज
सौरभ भारद्वाज ने कहा, ''वहां जो स्थिति बनी, उसके लिए योगी आदित्यनाथ और प्रशासन पूरी तरह जिम्मेदार हैं, उन्हें इसके लिए इस्तीफा दे देना चाहिए. लोगों को 15-15 किलोमीटर चलना पड़ता है. रात में जगा कर लोगों से स्नान करवाया जा रहा था. इसलिए भगदड़ मची है. प्रशासन की गलती है.''
VIDEO | Maha Kumbh 2025: Here’s what Delhi Minister and AAP leader Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) said on the stampede-like situation at Maha Kumbh:
— Press Trust of India (@PTI_News) January 29, 2025
“This is a very serious issue. The Uttar Pradesh government invited the entire country and millions of people to the Maha… pic.twitter.com/ew337yBcXd
महाकुंभ मेले में बुधवार (29 जनवरी) तड़के मौनी अमावस्या के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं के उमड़ने के बाद भगदड़ मच गई. इसमें कई लोग घायल हो गए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























