Lok Sabha Election: दिल्ली में जीत के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, सीनियर नेताओं ने बैठक कर कार्यकर्ताओं को दिए ये निर्देश
Delhi Lok Sabha Chunav 2024: अरविंदर सिंह लवली ने महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर महिलाओं को उनके सशक्तिकरण के लिए कांग्रेस सरकारों द्वारा लागू की गई योजनाओं के बारे में बताने की सलाह दी.

Delhi Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों की आधिकारिक घोषणा का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे ही सभी राजनैतिक दल और भी ताकत और जोश से चुनाव प्रचार के अभियान में तेजी लाते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में 'इंडिया' गठबंधन की सहयोगी और दिल्ली में आप (AAP) के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही कांग्रेस (Congress) पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं से मिल कर काम करने के निर्देश दिए हैं.
इसे लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता विभिन्न स्तर के अध्यक्षों के साथ बैठक कर रहे हैं. साथ ही उन्हें पूर्व में कांग्रेस की केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा किये गए कार्यों को लोगों को याद दिलाने, कार्यकर्ताओं के साथ मिल कर हर बूथ को मजबूत बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक देने के निर्देश दे रहे हैं. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने महिलाओं के आरक्षण बिल के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि यह कांग्रेस सरकार थी जिसने 2010 में संसद और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए आरक्षण देने के लिए राज्यसभा में एक कानून पारित किया था.
कांग्रेस ने तेज की तैयारी
उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की याद दिलाते हुए कहा कि 1987 में तात्कालीन कांग्रेस प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई कदम उठाए थे. लवली ने राजीव भवन स्थित डीपीसीसी कार्यालय में नवनियुक्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ें.
इस दौरान बैठक में एआईएमसी अध्यक्ष अलका लांबा, डीपीएमसी अध्यक्ष पुष्पा सिंह, दिल्ली महिला प्रभारी उमा सोनी, जितेंद्र कुमार कोचर, अमित मलिक, जय करण चौधरी, राजीव शर्मा, सभी महिला जिला और ब्लॉक अध्यक्ष और महिला पदाधिकारी भी मौजूद रहे. वहीं लवली ने कहा कि राहुल गांधी अपनी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के माध्यम से लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए दृढ़ लड़ाई लड़ रहे हैं. वह इस यात्रा को मिल रही प्रतिक्रिया से अभिभूत हैं.
सिलेंडर के दाम कम करना चुनावी स्टंट
उन्होंने कहा कि 2014 में केंद्र में कांग्रेस के शासन के दौरान एलपीजी सिलेंडर की कीमत 410 रुपये थी और सब्सिडी 827 रुपये थी, जबकि बीजेपी के शासनकाल में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत आसमान छू रही है. हालांकि, चुनावी स्टंट के रूप में बीजेपी ने 100 रुपये की सब्सिडी की घोषणा की है. बावजूद इसके दिल्ली में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत अभी भी 803 रुपये है, जो कांग्रेस सरकार की तुलना में दोगुनी है.
इस बार महिला मतदाता निर्णायक भूमिका निभाएंगी
वहीं लवली ने महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बीजेपी शासन में महिलाओं पर हमले बढ़े हैं. हर जगह महिलाओं के साथ भेदभाव किया जाता है और उन पर हमले किये जाते हैं. बीजेपी सरकार के तहत महिलाओं की सुरक्षा के साथ अत्यधिक समझौता किया गया है. जिसे लेकर उन्होंने महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर महिलाओं को उनके सशक्तिकरण के लिए कांग्रेस सरकारों द्वारा लागू की गई विभिन्न योजनाओं के बारे में बताने की सलाह दी है.
उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में महिला मतदाता निर्णायक भूमिका निभाएंगी. उन्हें इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करनी चाहिए न कि सांप्रदायिक और विनाशकारी बीजेपी के उम्मीदवारों के लिए अपना कीमती वोट बर्बाद करना चाहिए.
Source: IOCL























