Delhi: धार्मिक यात्रा से लौट रहा परिवार हादसे का शिकार, खड़े डंपर से टकराई कार, 3 की मौत
Delhi Road Accident: दिल्ली के कपासहेड़ा इलाके में एक कार खड़े डंपर से टकरा गई. हादसे में परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के कपासहेड़ा इलाके में 25 अगस्त की रात हुए एक सड़क हादसे के मामले में डंपर चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की जान चली गई, जिनमें एक 4 साल का बच्चा भी शामिल था. वहीं 4 लोग घायल हो गए थे.
धार्मिक यात्रा से लौट रहा था परिवार
पुलिस के मुताबिक, हादसे का शिकार हुआ परिवार राजस्थान के गोगा मेरी मंदिर से धार्मिक यात्रा करके लौट रहा था. वे फरीदाबाद के रोशननगर इलाके में रहते थे. परिवार ने कार किराए पर ली थी, जिसे 22 वर्षीय चालक रोहित राजपूत चला रहा था. कार में कुल 7 लोग सवार थे.
23 अगस्त को परिवार मंदिर गया था और 25 अगस्त की रात वापसी के दौरान उनकी कार महिपालपुर टनल के एग्जिट प्वाइंट पर खड़े डंपर से टकरा गई.
बिना रिफ्लेक्टर खड़ा था डंपर
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि डंपर अचानक खराब हो गया था और सड़क किनारे खड़ा कर दिया गया था. लेकिन उस पर न तो कोई साइनबोर्ड था और न ही रिफ्लेक्टर लगाया गया था. अंधेरे में तेज रफ्तार कार सीधे डंपर से जा टकराई.
इस टक्कर की आवाज इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग तुरंत मौके पर जुट गए और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
हादसे में 46 साल की बृज रानी और 23 साल के विमल को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं परिवार के चार साल के मासूम आयांश को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया.
इस तरह हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. आयांश के माता-पिता नीतू (28) और देवेंद्र (30), परिवार के बड़े सदस्य प्रमोद (55) और ड्राइवर रोहित राजपूत को मामूली चोटें आईं. इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
डंपर चालक गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की. कपासहेड़ा थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 285, 125(ए) और 106(1) के तहत मामला दर्ज किया गया. डंपर को जब्त कर लिया गया है.
पुलिस ने बताया कि डंपर चालक विपिन कश्यप (31), जो उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी का रहने वाला है, उसे 26 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























