नई शिक्षा नीति के खिलाफ जंतर मंतर पर 24 मार्च को रैली, INDIA गठबंधन के छात्र संगठनों का ऐलान
National Education Policy 2020: नई शिक्षा नीति के खिलाफ छात्र संगठन मुखर हो गए हैं. 24 मार्च के प्रदर्शन से पहले विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में जागरूकता अभियान चलाने का फैसला लिया है.

Delhi News: नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के खिलाफ इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) के छात्र संगठनों ने हुंकार भरी है. 24 मार्च को जंतर मंतर पर छात्र संगठनों ने विशाल रैली निकालने का ऐलान किया है. रैली को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का समर्थन प्राप्त है. प्रदर्शन में NSUI, AISA, SFI, AISF, MSF, CRJD और समाजवादी छात्रसभा समेत लेफ्ट छात्र संगठन भी शामिल होंगे. छात्र संगठनों का कहना है कि सरकार की नीतियों से शिक्षा महंगी हुई है. गरीब बच्चों की पहुंच से अच्छी शिक्षा दूर होती जा रही है.
छात्रों का आरोप है कि शिक्षा का निजीकरण और केंद्रीकरण किया जा रहा है. गरीब विरोधी नीतियों का असर मध्यम वर्ग के छात्रों की शिक्षा पर पड़ रहा है. धांधली और पेपर लीक जैसी समस्याओं के खिलाफ छात्र संगठनों ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं. छात्र संगठन विश्वविद्यालयों में चुनावों की बहाली, प्रशासन में पारदर्शिता और आरक्षण से जुड़े मुद्दों पर भी प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे.
नई शिक्षा नीति के खिलाफ छात्र संगठनों ने भरी हुंकार
17 मार्च से 22 मार्च तक देशभर के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में जागरूकता अभियान और विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे. छात्र संगठन कैंपस में जाकर छात्रों को आंदोलन से जोड़ने की कोशिश करेंगे. एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा, "सरकार शिक्षा प्रणाली को कमजोर कर रही है. छात्र संघों के चुनावों पर रोक से साफ है कि सरकार शिक्षित और जागरूक युवाओं से डरती है. अगर सरकार हमारी मांगें नहीं मानती, तो आंदोलन और बड़ा होगा और देशभर में गूंज सुनाई देगी."
24 मार्च को जंतर मंतर पर विशाल रैली का आयोजन
अब तक सरकार की ओर से आधिकारिक बयान नहीं आया है. छात्र संगठनों ने साफ कर दिया है कि लड़ाई आर पार की होगी. छात्र इस बार पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. 24 मार्च को होने वाली रैली बड़ा छात्र आंदोलन बन सकती है.
ये भी पढ़ें- 'अंग्रेजों ने तो जेल में चिट्ठी भी लिखने दी थी लेकिन BJP...', अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















