Independence Day 2025: स्वतंत्रता दिवस के लिए दिल्ली मेट्रो और एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा, CISF ने यात्रियों से की खास अपील
India Independence Day 2025: दिल्ली मेट्रो और देश के एयरपोर्ट पर स्वतंत्रता दिवस से पहले CISF ने सुरक्षा बढ़ा दी है. यात्रियों से अपील की गई है कि समय से पहले पहुंचे, जांच में सामान्य से अधिक समय लग सकता है.

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभर में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड में हैं. इस बार भी 15 अगस्त से पहले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने दिल्ली मेट्रो और देश के सभी हवाई अड्डों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए हैं. सोमवार को CISF ने यात्रियों को सलाह दी कि वे मेट्रो स्टेशन या एयरपोर्ट पर समय से पहले पहुंचें, क्योंकि इस दौरान सुरक्षा जांच में सामान्य से ज्यादा समय लग सकता है.
मेट्रो और एयरपोर्ट को लेकर अलर्ट जारी
दरअसल, हाल ही में केंद्रीय सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों के साथ-साथ विमानन सुरक्षा नियामक ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) ने दिल्ली मेट्रो और एयरपोर्ट को लेकर एक संभावित खतरे का अलर्ट जारी किया था.
इसके बाद CISF ने पूरे नेटवर्क पर सुरक्षा बढ़ा दी है. CISF का कहना है कि स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय अवसरों पर सतर्कता और निगरानी का स्तर और कड़ा कर दिया जाता है, ताकि किसी भी तरह की सुरक्षा चूक न हो.
CISF देश के 69 सिविल हवाई अड्डों और दिल्ली-एनसीआर के पूरे मेट्रो नेटवर्क की सुरक्षा संभालता है. इसमें दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद तक फैले सभी मेट्रो स्टेशन आते हैं.
अब इन जगहों पर यात्रियों और उनके सामान की जांच पहले से ज्यादा गहन तरीके से की जा रही है. इससे एंट्री गेट पर भीड़ बढ़ सकती है और लोगों को सुरक्षा जांच में थोड़ा ज्यादा वक्त लग सकता है.
CISF ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी लोगों को चेतावनी दी है और कहा है कि ये कदम विशेष सतर्कता के तहत उठाए गए हैं. बल ने यात्रियों से अपील की है कि वे सुरक्षित रहें, सतर्क रहें और जिम्मेदारी से यात्रा करें. किसी भी संदिग्ध वस्तु, पैकेट या गतिविधि की जानकारी तुरंत CISF कर्मियों या मेट्रो और एयरपोर्ट स्टाफ को दें.
सिविल कपड़ों में रहेंगे खुफिया कर्मी
एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि सुरक्षा बढ़ाने के लिए वर्दीधारी बल के साथ-साथ सिविल कपड़ों में खुफिया कर्मियों की संख्या भी बढ़ा दी गई है. इनका काम होगा भीड़ में घुल-मिलकर निगरानी रखना और किसी भी असामान्य हरकत पर तुरंत कार्रवाई करना. अधिकारी ने यह भी कहा कि इस दौरान यात्रियों से सहयोग बेहद जरूरी है, क्योंकि सुरक्षा जांच सिर्फ उनके हित के लिए की जा रही है.
15 अगस्त के आसपास यात्रा करने वालों के लिए CISF ने कुछ खास बातें भी बताई हैं. यात्रा से पहले टिकट और पहचान पत्र तैयार रखना, बैग में कोई प्रतिबंधित सामान न रखना और सुरक्षा कर्मियों के निर्देशों का पालन करना. भीड़-भाड़ में मोबाइल और पर्स जैसी जरूरी चीजों का खास ध्यान रखने की सलाह भी दी गई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















