Pahalgam Terror Attack: जुमे की नमाज से पहले इमाम उमर इलियासी का बड़ा बयान, 'तमाम मस्जिदों और मदरसों से...'
Pahalgam Terror Attack: ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के प्रमुख उमर अहमद इलियासी ने कहा है कि मस्जिदों के इमाम आतंकवाद के खिलाफ खड़े होकर ऐलान करेंगे कि आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता है.

Kashmir Terror Attack: ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन (AIIO) के प्रमुख डॉ. इमाम उमर अहमद इलियासी ने पहलगाम आतंकवादी हमले पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बहुत ही दुखद हमला है. इसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है. हम सब को एक होकर इसका मुकाबला करना होगा. हमने तमाम मस्जिदों से खास तौर पर जामा मस्जिदों से, मदरसों से गुजारिश कर दी है कि जुमे की नमाज में उन शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी जो लोग इस हमले में शहीद हो गए. उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ की जाएगी.
उन्होंने कहा, "तमाम इमाम आतंकवाद के खिलाफ खड़े होकर ऐलान करेंगे. आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता है. आतंकवादी शैतान होता है. पाकिस्तान भारत में जिस तरह आतंकवाद फैलाता है, उसे जवाब देने के लिए भारत तैयार है. जवाब जरूर दिया जाएगा. देश को एक होकर आतंकवाद के खिलाफ खड़ा होना होगा."
इससे पहले इमाम उमर अहमद इलियासी ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए सभी मस्जिदों में हर रोज अगले 7 दिनों तक दुआ करने और जुमे की नमा के दिन आतंकवाद के खिलाफ मुहिम चलाने की घोषणा की थी.
असदुद्दीन ओवैसी ने मुसलमानों से की ये अपील
दूसरी तरफ ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी गुरुवार को मुस्लिमों से बड़ी अपील की. उन्होंने कहा कि जब आप जुमा की नमाज पढ़ने जायेंगे तो आपने बांह पर काली पट्टी बांधकर जाएं, ताकि आतंक के खिलाफ एकजुटता और शांति का संदेश दिया जा सके.
साथ ही ओवैसी ने पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों और उनके आकाओं को उनकी कल्पना से परे दंडित करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का बृहस्पतिवार को स्वागत किया. ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्र हित में सरकार की ओर से उठाए गए किसी भी कदम का समर्थन करती है. उन्होंने सरकार से जवाबदेही तय करने की अपनी मांग भी दोहराई.
Source: IOCL























