हज 2025 की तैयारियों पर चर्चा, दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने LG से की मुलाकात
Delhi News: हज 2025 को सफल और सुगम बनाने के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने उपराज्यपाल से मुलाकात कर सुझाव लिए.

Hajj 2025: दिल्ली हज कमेटी (Delhi Haj Committee) की अध्यक्ष कौसर जहां (Kausar Jahan) ने आज (गुरुवार) उपराज्यपाल वीके सक्सेना (LG VK Saxena) से मुलाकात की. उन्होंने हज 2025 की तैयारियों के बारे में उपराज्यपाल को जानकारी दी. बैठक में हज यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने पर चर्चा हुई. उपराज्यपाल ने जानकारी लेने के बाद जरूरी सुझाव भी दिए. कौसर जहां ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार हज यात्रियों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रख रही है.
हर साल लाखों भारतीय मुसलमान हज यात्रा के लिए सऊदी अरब जाते हैं. ऐसे में हाजियों की सुरक्षा और आराम का खास ध्यान रखना जरूरी है. भारत सरकार हर साल हज यात्रा के लिए विशेष इंतजाम करती है. मक्का-मदीना की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को फ्लाइट, ठहरने की जगह, मेडिकल सुविधा दी जाती हैं. पिछले कुछ सालों में सरकार ने हज यात्रियों की मदद के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया भी शुरू की है.
कौसर जहां ने उपराज्यपाल से की मुलाकात
दिल्ली हज कमेटी की तरफ से भी हज यात्रियों की मदद के लिए विशेष उपाय किए गए हैं. यात्रियों को हज की प्रक्रिया समझाने के लिए शिविर और वर्कशॉप आयोजित की जा रही हैं. इसके अलावा, यात्रियों के टीकाकरण, पासपोर्ट चेकिंग, वीजा प्रक्रिया में भी मदद दी जा रही है.
दिल्ली हज कमेटी की अभी से तैयारियां शुरू
सरकार की कोशिश है कि हज यात्रा को ज्यादा आसान और सुरक्षित बनाया जाए. इसी कड़ी में कौसर जहां ने उपराज्यपाल से मुलाकात कर सुझाव मांगे. उपराज्यपाल ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देने की बात कही. मालदार मुसलमानों को जीवन में एक बार हज की यात्रा पर जाना अनिवार्य है. ऐसे में सरकार और हज कमेटी मिलकर सुनिश्चित कर रही हैं कि हाजियों को यात्रा में दिक्कत न आए. हज 2025 को सफल और सुगम बनाने के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
ये भी पढ़ें- मनोज वशिष्ठ एनकाउंटर मामले में कोर्ट की तल्ख टिप्पणी, 'दिल्ली पुलिस और CBI के बीच समन्वय की कमी'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















