ED Summons: 'जिस-जिस ने चोरी किया उसे जवाब देना होगा', ED के समन पर बोले वीरेंद्र सचदेवा
Delhi Excise Policy Case: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के मुताबिक AAP का चरित्र ऐसा है कि उसमें नैतिकता नाम की कोई चीज नहीं है. जांच एजेंसी अपना काम कर रही है.

Delhi Liquoe Case: शनिवार को ईडी ने दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को समन जारी कर पूछताछ के लिए दफ्तर में पेश होने को कहा. इसके बाद आम आमदी पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक बार फिर हमला बोला है. उन्होंने कहा, "दिल्ली शराब नीति मामले में आम आदमी के कई नेता घोटाले में शामिल हैं. इसमें जिस जिस ने चोरी किया, उसे जवाब देना होगा."
उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए. उन्होंने आगे कहा, "वैसे तो अरविंद केजरीवाल को खुद नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए था, लेकिन AAP का चरित्र ऐसा है कि उसमें नैतिकता नाम की कोई चीज है नहीं. इस मामले में जांच एजेंसी अपना काम कर रही है. न्यायालय अपनी समीक्षा करेगा और जो निर्णय आएगा उसका स्वागत किया जाएगा."
#WATCH दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "वैसे तो अरविंद केजरीवाल को खुद नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए था लेकिन AAP का चरित्र ऐसा है कि उसमें नैतिकता नाम की कोई चीज है नहीं... जांच एजेंसी अपना काम कर रही है. न्यायालय अपनी समीक्षा करेगा और जो निर्णय आएगा उसका… pic.twitter.com/nxguzKG2gh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2024
ईडी के समन को बताया फैशन
इससे पहले दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा था कि, 'ये एक फैशन बन चुका है, जब तक ईडी वाले सम्मन न भेज दे, तब तक उन्हें खाना हजम नही होता.' वहीं, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कैलाश गहलोत को समन भेजने पर कहा, 'जांच एजेंसियां बराबर समन देते रहते हैं. रोजाना इनका समन चलता है. ईडी और सीबीआई रोज समन देती है. बीजेपी को समन भेजना है, जब चाहें, तब भेज दें.
ED Summons: कैलाश गहलोत को समन पर अरविंदर लवली का बयान, 'ED वाले जब तक नोटिस न भेजें तब तक...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























