DUSU Election Results 2025 Live: ABVP की बड़ी जीत, अमित शाह बोले, 'राष्ट्र प्रथम की विचारधारा में अटूट विश्वास का प्रतिबिंब'
DUSU Election Result 2025 Live Updates: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में ABVP तीन सीटों पर कब्जा जमाया. उपाध्यक्ष सीट पर NSUI के उम्मीदवार की जीत हुई.
LIVE

Background
DUSU Election Result 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन (DUSU) चुनाव में काउंटिंग खत्म हो गई. इस चुनाव में एबीवीपी के उम्मीदवार तीन सीटों पर जीत मिली. एक सीट पर एनएसयूआई को सफलता मिली. 4 बड़े पदों प्रेजिडेंट, वाइस प्रेजिडेंट, सेक्रेटरी और जॉइंट सेक्रेटरी के लिए कुल 21 उम्मीदवार मैदान में थे. खास बात ये है कि 17 साल बाद एनएसयूआई ने प्रेजिडेंट पद पर महिला उम्मीदवार को उतारा. वहीं, एबीवीपी ने इस बार जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर अपनी महिला प्रत्याशी को मौका दिया.
इस बार कुल 21 उम्मीदवारों में सिर्फ 7 छात्राएं हैं, जो पिछले साल की 9 महिला उम्मीदवारों से कम हैं. प्रेजिडेंट पद पर 3 महिला उम्मीदवारों की मौजूदगी से मुकाबला और रोमांचक बन गया है.
DU के 52 कॉलेज, डिपार्टमेंट और इंस्टिट्यूशन के स्टूडेंट्स ने गुरुवार को वोट डाले. स्टूडेंट्स में इस चुनाव को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला और सोशल मीडिया पर भी इसकी चर्चा जोरों पर है. हर किसी की नजर रिजल्ट पर लगी हुई है. कैंपस में सुरक्षा और व्यवस्थाओं का खास ख्याल रखा गया है.
दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए 9 उम्मीदवार जोर-आजमाइश कर रहे हैं. इनमें SFI-AISA गठबंधन की ओर से अंजलि, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से आर्यन मान और नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) से जोसलीन नंदिता चौधरी शामिल हैं.
इसके अलावा अनुज कुमार, दिव्यांशु सिंह यादव, राहुल कुमार, उमांशी, योगेश मीना और अभिषेक कुमार भी इस दौड़ में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
DUSU Election Results 2025 Live: अमित शाह ने ABVP को दी जीत की बधाई
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा, "दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में ABVP की प्रचंड जीत पर परिषद के कार्यकर्ताओं को बधाई. यह जीत युवाओं की राष्ट्र प्रथम की विचारधारा में अटूट विश्वास का प्रतिबिंब है. इस विजय से परिषद की छात्र शक्ति को राष्ट्र शक्ति में परिवर्तित करने की यात्रा को और अधिक गति मिलेगी."
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में @ABVPVoice की प्रचंड जीत पर परिषद के कार्यकर्ताओं को बधाई।
— Amit Shah (@AmitShah) September 19, 2025
यह जीत युवाओं की राष्ट्र प्रथम की विचारधारा में अटूट विश्वास का प्रतिबिंब है। इस विजय से परिषद की छात्र शक्ति को राष्ट्र शक्ति में परिवर्तित करने की यात्रा को और अधिक गति मिलेगी। pic.twitter.com/Cm3KzqoTow
DUSU Election Results 2025 Live: हम और मज़बूत होकर आगे बढ़ेंगे- NSUI
NSUI के अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा कि NSUI ने इस चुनाव में अच्छी लड़ाई लड़ी. सिर्फ ABVP के खिलाफ ही नहीं, बल्कि DU प्रशासन, दिल्ली सरकार, केंद्र सरकार, RSS-BJP और दिल्ली पुलिस की संयुक्त ताक़त के खिलाफ भी लड़ी. फिर भी हज़ारों DU छात्रों ने हमारे साथ मज़बूती से खड़े होकर हमारा साथ दिया और हमारे उम्मीदवारों ने शानदार संघर्ष किया. उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित DUSU उपाध्यक्ष NSUI पैनल से राहुल झांसला को और उन सभी पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं, जिन्होंने जीत दर्ज की. उन्होंने EVM में हेरफेर कर और DU चुनाव टीम के प्रोफेसरों का इस्तेमाल करके चुनाव चुराने की भी कोशिश की. जीत हो या हार, NSUI हमेशा आम छात्रों, उनकी समस्याओं और DU को बचाने के लिए लड़ाई लड़ती रहेगी. हम और मज़बूत होकर आगे बढ़ेंगे.
Source: IOCL























