DUSU चुनाव: नामांकन के लिए 1 लाख रुपये का बॉन्ड जरूरी, AISA ने किया कोर्ट का रुख
Delhi News: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) प्रशासन ने आगामी DUSU चुनाव 2025-26 के लिए उम्मीदवारों को ₹1 लाख का बॉन्ड जमा करने का नियम बनाया है, जिसका उद्देश्य पोस्टरबाजी रोकना है.

दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रशासन ने आगामी DUSU चुनाव 2025-26 के लिए नियमों में बड़ा बदलाव करते हुए यह प्रावधान जोड़ा है कि नामांकन करने वाले उम्मीदवारों को 1 लाख रुपये का बॉन्ड जमा कराना होगा. डीयू प्रशासन का तर्क है कि, यह कदम चुनावी पोस्टरबाजी और शहर में होने वाले "डिफेसमेंट" को रोकने के लिए उठाया गया है.
डूसू के इस आदेश को छात्र संगठनों ने लोकतंत्र की मूल भावना के खिलाफ बताया है. उनका कहना है कि यह नियम अमीर उम्मीदवारों, खासतौर पर ABVP और NSUI जैसे संगठनों के उम्मीदवारों को फायदा पहुंचाएगा, जबकि आम छात्रों के लिए चुनाव मैदान से बाहर कर देने जैसा होगा. AISA ने सवाल उठाया कि, क्या अब लोकतांत्रिक प्रक्रिया भी नीलाम होगी? जब एक साधारण छात्र 1 लाख रुपये का बॉन्ड नहीं भर पाएगा, तो छात्रसंघ चुनाव का असली मकसद ही खत्म हो जाएगा.
AISA की हाईकोर्ट में चुनौती
इस फैसले के खिलाफ AISA ने दिल्ली हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर की है. संगठन ने इसे छात्रों के अधिकारों और संवैधानिक लोकतंत्र का मजाक बताया. डूसू के इस आदेश के विरोध में शनिवार 22 अगस्त को AISA कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी परिसर में प्रदर्शन किया और मुख्य चुनाव अधिकारी एवं रजिस्ट्रार कार्यालय से बातचीत की, लेकिन उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला.
प्रेस कॉन्फ्रेंस का ऐलान
जिसके बाद, AISA ने मीडिया और लोकतंत्र से जुड़ी संस्थाओं से अपील की है कि, आवाज बन कर वे इस मुद्दे को उठाने में उनकी मदद करें. इसके लिए 25 अगस्त को दोपहर 2 बजे 25 मीणा बाग में AISA ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. जिसमें शामिल होने की अपील मीडिया से की गई है. AISA दिल्ली राज्य अध्यक्ष सैयद और राज्य सचिव अभिज्ञान ने कहा कि, यह लड़ाई केवल छात्रों की नहीं बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा की लड़ाई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















