दिल्ली में रेखा गुप्ता सरकार के 100 दिन पूरे, कांग्रेस नेता देवेन्द्र यादव बोले, 'जनता कभी इन्हें...'
Delhi News: दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि रेखा गुप्ता की सरकार एक तो लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरी और दूसरी ओर अपने 100 दिन पूरे होने का जश्न मना रही है.

Devender Yadav On Rekha Gupta: दिल्ली में रेखा गुप्ता सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कांग्रेस ने बीजेपी के कामों पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता ने रेखा गुप्ता सरकार के कामों को महापाप बताया है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि 27 वर्ष के सूखे के बाद बीजेपी के दिल्ली की सत्ता संभालने के 100 दिन में विकास के कार्यो की बात तो दूर है, सरकार ने इस दौरान 10 महापाप किए हैं जिसके लिए जनता कभी इन्हें माफ नही करेगी.
देवेन्द्र यादव ने कहा, ''दिल्ली की जनता की उम्मीदों की अपेक्षा पर सरकार खरी नही उतरी. महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण, सुरक्षा व्यवस्था, नशे पर काबू पाना, दिल्ली में नालों की सफाई, प्रदूषण से निजात दिलाने में जहां फेल रही, वहीं 100 दिन में बीजेपी की दिल्ली सरकार जुमला सरकार साबित हुई है.''
कांग्रेस ने AAP और BJP को घेरा
देवेन्द्र यादव ने कहा, ''जिस हरी भरी और स्वस्थ दिल्ली को कांग्रेस की शीला दीक्षित सरकार छोड़कर गई थी, उसको केजरीवाल ने पहले कार्यकाल में बीमार कर दिया और दूसरे कार्यकाल में आईसीयू में पहुंचा दिया था और अब बीजेपी की रेखा गुप्ता सरकार ने दिल्ली को मात्र 100 दिनों के कार्यकाल में वेंटिलेटर पर पहुचा दिया है.''
देवेन्द्र यादव का रेखा गुप्ता सरकार पर आरोप
उन्होंने रेखा गुप्ता सरकार को कई मुद्दों पर घेरते हुए कहा, ''एक लाख करोड़ के बजट का ऐलान झूठा था, दिल्ली को सुरक्षित करने की जगह दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष को जेड-श्रेणी सुरक्षा दी गई, विधायकों का वेतन बढ़ाने के लिए कमेटी का गठन, डीटीसी की संपत्तियां बेचने की साजिश, बिजली खरीद में भारी घोटाला, प्रदूषण के आंकड़ों में हेराफेरी, दंगा आरोपी को कैबिनेट मंत्री बनाना, महिलाओं की मुफ्त यात्रा में छेड़छाड़, काम के नाम पर सिर्फ नाम बदलने की राजनीति, गरीबों की रोजी रोटी छीनी और उनके आशियाने उजाड़े.''
'लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरी बीजेपी सरकार'
देवेन्द्र यादव ने आगे कहा, ''बड़े दुख और शर्म की बात है कि BJP सरकार एक तो दिल्ली के लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरी और दूसरी ओर अपने 100 दिन पूरे होने का जश्न मना रही है. बीजेपी सरकार बुजुर्गो को आयुष्मान भारत कार्ड जारी कर हेल्थकवर देने की झूठी बात फैला रही है क्योंकि बीजेपी ने चुनाव के दौरान सभी दिल्लीवासियों को आयुष्मान कार्ड पहली कैबिनेट में लागू की बात कही थी लेकिन आज तक यह कार्ड किसी को नही दिया है और न ही किसी का इलाज हुआ है.
उन्होंने आरोप लगाते हुए आगे कहा, ''बीजेपी सरकार ने 1 लाख करोड़ के बजट को मेगा बजट कहकर अपनी पीठ थपथाई है जबकि हकीकत में यह खोखली घोषणा है क्योंकि इसमें 15000 करोड़ का कर्ज लेकर दिल्ली पर बोझ बढ़ाया जाएगा और 9500 करोड़ जनता की खून पसीने की कमाई को टैक्स के रुप में वसूला जाएगा.''
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























