दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन से नीचे सड़क पर गिरी महिला, अस्पताल में भर्ती
DMRC News: दिल्ली के सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर एक महिला ब्लू लाइन के प्लेटफॉर्म से सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई. अभी पता नहीं लग सका है कि यह आत्महत्या का प्रयास था या फिर हादसा.

दिल्ली में ब्लू लाइन पर बने सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म से एक महिला बाहर सड़क की ओर गिर गई. इस हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हुई है. पुलिस की मदद से उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि महिला खुद से कूदी है, गलती से गिर गई है या फिर किसी ने उसे धक्का दिया.
फिलहाल, पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर स्थिति समझने की कोशिश कर रही है. वहीं, महिला के बेहतर होने का इंतजार किया जा रहा है ताकि उससे कुछ पूछताछ की जा सके. घायल महिला की हालत को लेकर भी अभी तक अस्पताल से कोई बयान नहीं आया है. उसकी हेल्थ अपडेट का इंतजार किया जा रहा है.
चश्मदीदों ने क्या बताया?
अब तक की जांच में सामने आया है कि मंगलवार (23 सितंबर) की सुबह करीब 11.45 पर सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म से छलांग लगा दी थी. महिला को पीसीआर वैन की मदद से तुरंत लेडी हार्डिंग अस्पताल ले जाया गया. आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि वो आधार कार्ड सेंटर की कतार में खड़े थे, जब उन्हें किसी के गिरने की आवास आई. महिला पहले एंगल में फंसी और फिर नीचे गिरी. उसकी हालत खराब लग रही थी.
मेट्रो पुलिस ने चश्मदीदों के बयान दर्ज कर लिए और मेट्रो पर लगे सीसीटीवी रिकॉर्ड भी ले लिए. महिला ने ऐसा क्यों किया अभी तक पता नहीं चल सका है. इसकी जांच की जा रही है.
महिला की हालत नाजुक
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, महिला लेडी हार्डिंग अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. महिला का इलाज जारी है और वह लगातार डॉक्टर्स की निगरानी में है. पुलिस को आशंका है कि मामला सुसाइड का है, लेकिन यह बात सामने नहीं आई कि उसने सुप्रीम कोर्ट के पास बने मेट्रो स्टेशन को ही क्यों चुना होगा?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















