मानसून के बीच दिल्ली से गायब हुआ घने बादलों का झुंड, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
Delhi Weather Update: IMD के द्वारा दिल्ली में आज गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे मौसम सुहावना रहने की उम्मीद है. वायु गुणवत्ता भी 'संतोषजनक' श्रेणी में दर्ज की गई है.

इन दिनों देश के कई हिस्सों में मानसून अभी भी सक्रिय है लेकिन राजधानी दिल्ली से काले घने बादल छू मंतर हो चुके हैं. शनिवार शाम (19 जुलाई) को मौसम थोड़ा सुहावना बना जिसके बाद से थोड़ी बारिश की उम्मीद जाग गई है. वहीं भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज के लिए दिल्ली में गरज के साथ हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है.
बीते दिन (19 जुलाई) शहर का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.9 डिग्री कम दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से दो डिग्री नीचे रहा. इससे मौसम थोड़ा सुहाना बना हुआ है और लोगों को गर्मी से राहत मिली.
कैसा रहा बीते दिन का मौसम और तापमान
कल (19 जुलाई) दिन भर का अधिकतम तापमान 34.5°C (0.9 डिग्री सामान्य से कम) रहा, वहीं न्यूनतम तापमान: 25.2°C (2 डिग्री सामान्य से कम) दर्ज किया गया. बात करें आद्र्रता (हवा में नमी) की तो शाम 5:30 बजे 83% दर्ज की गई. साथ ही गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.
वायु गुणवत्ता की स्थिति संतोषजनक बनी रही
शनिवार (19 जुलाई) शाम 6 बजे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘संतोषजनक’ श्रेणी में दर्ज की गई. AQI का स्तर 56 रहा, जो 51 से 100 के बीच आने पर संतोषजनक श्रेणी में आता है. 0–50 अच्छा, 51–100: संतोषजनक, 101–200: मध्यम, 201–300: खराब, 301–400: बहुत खराब और 401–500: गंभीर श्रेणी में माना जाता है.
क्या रविवार को दिल्ली में बारिश होगी?
शाम के सुहावने मौसम के बाद से दिल्ली NCR के इलाके में बारिश की अटकलें लगाई जा रही है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार गरज के साथ बारिश की संभावना भी जताई गई है. दिल्ली के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है क्योंकि आज (20 जुलाई) हल्की बारिश के साथ ठंडी हवाएं चलने की संभावना है. साथ ही, वायु गुणवत्ता भी फिलहाल बेहतर स्थिति में है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















