दिल्ली में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश, गर्मी से राहत, दिन में चटख धूप, शाम होते-होते बदला मौसम
Delhi Weather: शुक्रवार शाम को दिल्ली के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली. मध्य, दक्षिण और पश्चिमी दिल्ली सहित कई क्षेत्रों में बारिश हुई.

Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में शुक्रवार शाम को तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. मध्य, दक्षिण और पश्चिमी दिल्ली सहित कुछ हिस्सों में शाम को बारिश हुई.
मौसम विभाग के अनुसार, बुराड़ी, रोहिणी, बादली, मॉडल टाउन, करावल नगर, आजादपुर, पीतमपुरा, दिल्ली विश्वविद्यालय, सिविल लाइंस, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, मुंडका, पश्चिम विहार, पंजाबी बाग, कश्मीरी गेट, सीलमपुर, शाहदरा, विवेक विहार, राजौरी गार्डन, पटेल नगर, लाल किला, प्रीत विहार, बुद्ध जयंती पार्क, राष्ट्रपति भवन, राजीव चौक और आईटीओ सहित कई क्षेत्रों में गरज, बिजली और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई. साथ ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के कुछ हिस्सों में भी वर्षा हुई.
सामान्य से चार डिग्री अधिक सेल्सियस किया गया दर्ज
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 4.2 डिग्री अधिक है. मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी में न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
दिल्ली में दिन के दौरान आर्द्रता का स्तर 57 प्रतिशत से 35 प्रतिशत के बीच रही. आईएमडी के अनुसार, राजधानी में शनिवार को ‘आंशिक रूप से बादल छाए’ रहने की संभावना है.
बिजली चमकने और धूल भरी आंधी आने की है संभावना
मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में शनिवार को बहुत हल्की वर्षा या बूंदाबांदी तथा गरज के साथ छींटे पड़ने, बिजली चमकने और धूल भरी आंधी आने की संभावना है. इसने बताया कि शाम के समय 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और यह बढ़कर 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक भी हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में शनिवार (18 अप्रैल) को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 38 डिग्री सेल्सियस और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
इस बीच, दिल्ली में शुक्रवार (18 अप्रैल) को शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 219 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा का बड़ा दावा, 'अवैध मांस की दुकानों से परेशान लोग बेच रहे घर'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























