Delhi Temperature: दिल्ली में इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा 9 मार्च, जानें- अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?
Delhi Hottest Day: मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में इस बार पिछले साल की तुलना में ज्यादा गर्मी पड़ने और लंबे समय तक लू चलने की संभावना है. अभी मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहने का अनुमान है.

Delhi Hottest Day 2025: देश की राजधानी में दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से पारा तेजी से बढ़ रहा है. राष्ट्रीय राजधनी में रविवार (9 मार्च) को अधिकतम तापमान 32.98 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस सीजन का सबसे गर्म दिन साबित हुआ. इससे पहले साल का सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 27 फरवरी 2025 को 32.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
दिल्ली स्थित सफदरजंग मानक वेधशाला के मुताबिक रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से 4.4 डिग्री चढ़कर 32.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. दिन में सापेक्षिक आर्द्रता 40 से 91 फीसदी के बीच रही और न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. एक दिन पहले यानी शनिवार (8 मार्च) को अधिकतम तापमान 31.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
गर्मी का सितम झेलने के रहें तैयार
मौसम विभाग ने दिल्ली में इस साल पिछले साल की तुलना में ज्यादा गर्मी पड़ने और लंबे समय तक लू चलने की संभावना पहले जता चुकी है. इसके संकेत मौसम के मिजाज से अभी से नजर आने लगा है.
दिल्ली में कब होगी बारिश?
मौसम विभाग ने सोमवार को अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 32 डिग्री और 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है. राष्ट्रीय राजधानी में 11 और 12 मार्च को तेज हवाएं चलेंगी, जिससे तापमान में आंशिक तौर पर कमी के संकेत हैं. आईएमडी के मुताबिक 13 मार्च को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे. दिल्ली में 14 मार्च को बारिश होने की संभावना है. 15 मार्च को बादल छाए रहने का अनुमान है.
प्रदूषण का स्तर फिर खराब
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में शनिवार को वायु गुणवत्ता ‘मध्यम’ श्रेणी से ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गई और शाम छह बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 208 दर्ज किया गया. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.
दिल्ली में PM UDAY के तहत 400 महिलाओं ने मालिकाना हक के लिए किया आवेदन, जानें योजना की अहमियत
Source: IOCL





















