Delhi Weather: दिल्ली में बढ़ी गर्मी, 26 फरवरी को पारा 30 डिग्री तक पहुंचने की संभावना, कब होगी बारिश?
Delhi Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक 26 फरवरी को दिल्ली का अधिकतम तापमान 30 डिग्री तक पहुंचने के संकेत हैं. 27 फरवरी से 1 मार्च 2025 के बीच दिल्ली में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.

Delhi Weather Today: देश की राजधानी दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से तेज हवा चलने के बावजूद तापमान में बढ़ोतरी लगातार जारी है. हालांकि, 27 फरवरी से 1 मार्च के बीच दिल्ली में बारिश की संभावना है. बारिश होने पर अधिकतम तापमान में कमी के संकेत मिले हैं. फिलहाल, दिल्ली वालों के लिए राहत की बात यह है कि प्रदूषण में कमी आने के बाद सीएमक्यूएम ने GRAP-2 की पाबंदियों को हटाने का फैसला लिया.
आईएमडी ने मंगलवार को धुंध रहने और न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: 12 और 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया है. 26 फरवरी से दो मार्च के बीच न्यूतनम तापमान में बढ़ोतरी के संकेत हैं. इस दौरान न्यूनतम तापमान 12 से 17 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है. जबकि अधिकतम तापमान 29 डिग्री गिरकर 26 डिग्री तक पहुंचने का पूर्वानुमान है.
मौसम विभाग के मुताबिक 26 फरवरी को दिल्ली का अधिकतम तापमान 30 डिग्री तक पहुंचने के संकेत हैं. 27 फरवरी से 1 मार्च 2025 के बीच दिल्ली गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान बादल भी दाए रहेंगे.
गर्मी से नहीं मिली राहत
दिल्ली में सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री कम है. जबकि राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से दो डिग्री अधिक है.
ग्रैप-2 प्रतिबंध हटाने का फैसला
दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) की वायु गुणवत्ता से जुड़े केंद्र के पैनल ने अनुकूल मौसम संबंधी स्थितियों के कारण प्रदूषण स्तर में गिरावट आने के बाद सोमवार को क्रमिक प्रतिक्रिया कार्ययोजना (सीएक्यूएम) के चरण दो (ग्रैप-2) से संबंधित प्रतिबंधों को हटाने का फेसला लिया.
प्रदूषण से राहत
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 169 रहा जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है. वहीं, शाम के समय मध्यम वायु गुणवत्ता का अनुभव किया गया. वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम 4 बजे 186 दर्ज किया गया. एक्यूआई शून्य से 50 के बीच अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है.
दिल्ली विधानसभा में पेश होगी CAG रिपोर्ट, आबकारी नीति से 'शीशमहल' तक इन मुद्दों पर हंगामे के आसार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















