Delhi Weather: दिल्ली में तेज धूप से हाल बेहाल! सामान्य से 3 डिग्री ऊपर पहुंचा तापमान, आज कैसा रहेगा मौसम?
Delhi Weather Update: मौसम विभाग ने आज दिल्ली में तेज हवाएं चलने और अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है.

Delhi Weather Update: दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम में सामान्य तापमान से 3.1 डिग्री अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी. आईएमडी ने बताया कि यहां न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो इस मौसम में सामान्य तापमान से 1.4 डिग्री ज्यादा है.
राष्ट्रीय राजधानी में बीते दिन आर्द्रता 36 से 80 प्रतिशत के बीच रही. वहीं मौसम विभाग ने आज गुरुवार (13 फरवरी) को तेज हवाएं चलने और अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है. वहीं 14 फरवरी को सुबह के समय धुंध रहेगी, रुक-रुककर तेज हवाएं चलेंगी. इनकी गति 20 से 30 किमी प्रति घंटे के आसपास रहेगी.
अगले पांच दिन कैसा रहेगा मौसम?
वहीं अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री और न्यूनतम 9 से 11 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. 15 फरवरी से हवाएं कमजोर पड़ जाएंगी. आंशिक बादल छा सकते हैं. इस दौरान तापमान एक बार फिर बढ़ना शुरू हो जाएगा. 15 फरवरी को अधिकतम तापमान 27 से 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री तक रह सकता है.
16 से 18 फरवरी के बीच अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 से 14 डिग्री तक रह सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, फरवरी की शुरुआत से ही तापमान असामान्य रूप से बढ़ रहा है. फरवरी के शुरुआती दिनों में ही पारा 30 के पास पहुंच चुका है. आमतौर पर फरवरी के अंतिम दिनों में तापमान 30 डिग्री के स्तर पर पहुंचता है.
AQI ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज
इस बीच, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 210 रहा जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है. बता दें शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 'संतोषजनक', 101 से 200 'मध्यम', 201 से 300 'खराब', 301 से 400 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.
ये भी पढ़ें: 'बीजेपी अभी तक दिल्ली की जनता को मुख्यमंत्री नहीं दे पाई', AAP प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ का हमला
Source: IOCL






















