दिल्ली नोएडा में तेज आंधी के साथ बारिश, भीषण गर्मी के बीच अचानक बदला मौसम
Rain In Delhi: दिल्ली एनसीआर में भीषण गर्मी के बीच मौसम में अचानक आंधी के बाद बारिश से मौसम बदल गया. हालांकि तेज आंधी की वजह कई जगह पेड़ गिर गए.

Rain In Delhi: राजधानी दिल्ली में शनिवार (17 मई) को मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला. यहां तेज आंधी के बाद बारिश से मौसम सुहाना हो गया. इन बौछारों ने दिल्लीवासियों को भीषण गर्मी से राहत दिलाई. धूल भरी आंधी के बाद झमाझम बारिश से दिल्ली-NCR का तापमान थोड़ा कम हो गया.
राष्ट्रीय राजधानी में तेज धूप के बाद अचानक बादल छा गए और कई हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश होने लगी. सफदर रोड पर, मिंटो रोड समेत कई दूसरी जगहों से बारिश की तस्वीरें आई हैं. बारिश के साथ ही सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई है. दिल्ली के कुछ इलाकों में ओले भी पड़े हैं.
#WATCH | Delhi | Weather turns pleasant in the national capital, as rain lashes parts of the city.
— ANI (@ANI) May 17, 2025
Visuals from Safdar Road. pic.twitter.com/dogZVm5J2q
तेज बारिश से कई जगहों पर जलभराव
देश की राजधानी में तेज बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है लेकिन कई जगहों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. जलभराव के कारण ट्रैफिक जाम की भी समस्या खड़ी हो गई है. सड़कों पर गाड़ियां रेंगते हुए नजर आ रही हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही 17 मई और 18 मई को क्षेत्र में गरज के साथ बारिश और आंधी आने की संभावना जताई थी. धूल भरी हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई थी.
#WATCH | Delhi | Weather turns pleasant in the national capital, providing relief from the soaring temperature.
— ANI (@ANI) May 17, 2025
Visuals from Minto Road. pic.twitter.com/h6f9P39c63
आंधी के साथ बारिश में कई जगह पर गिरे पेड़
आंधी की वजह से कई जगह पेड़ गिरने की खबरें हैं. नेताजी सुभाष मार्ग लाल किले के सामने एक नीम का पेड़ टूट गया, जिसके नीचे ई-रिक्शा दब गया. साथ ही एक पार्किंग के अंदर पेड़ गिरने से कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई. बारिश के बीच मौसम विभाग ने दिल्ली के लोगों को सतर्क रहने और जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह दी है, खासकर उन लोगों को जो खुले में काम करते हैं या यात्रा कर रहे हैं.
19 और 20 मई को कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने 17 मई के लिए अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री के आसपास रहने की संभावना जताई थी. IMD के मुताबिक 19 और 20 मई को भी तेज सतही हवाएं दिन के समय सक्रिय रहेंगी. हालांकि, 21 और 22 मई को मौसम कुछ हद तक सामान्य रहने की संभावना जताई गई है. इन दिनों आसमान आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहेगा और कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. तापमान इस दौरान भी 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है, जिससे गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद कम ही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















