दिल्ली में बाढ़ पर फिर सियासत, कांग्रेस का आरोप- 'कुंभकरणी नींद में सोई सरकार'
Delhi News: दिल्ली में पहली ही बारिश में कई इलाकों में जलभराव से हालात बदतर हो गए . कांग्रेस ने BJP और AAP दोनों सरकारों को लापरवाही और भ्रष्टाचार के लिए जिम्मेदार ठहराया है.

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और सुपर सीएम प्रवेश वर्मा ने सत्ता में आने के बाद दिल्ली में बाढ़ खत्म करने के बड़े-बड़े दावे किए थे, लेकिन मॉनसून की पहली ही बारिश ने इन दावों की पोल खोल दी है.
यादव ने तंज कसते हुए कहा कि प्रवेश वर्मा ने घोषणा की थी कि अब दिल्ली में बाढ़ नहीं आएगी, जबकि हकीकत में शुरुआती बारिश ने ही राजधानी को पानी-पानी कर दिया है.
‘कुंभकरणी नींद’ में सोई सरकार, हालात बद से बदतर: कांग्रेस
यादव ने कहा कि मॉनसून की पहली बारिश के बाद ही कांग्रेस ने सरकार को आगाह किया था, लेकिन बीजेपी सरकार ने इसे नजर अंदाज कर दिया. सत्ता के नशे में डूबे मुख्यमंत्री और मंत्री आश्वासन देते रहे कि सब कुछ समय पर ठीक हो जाएगा.
लेकिन हकीकत यह है कि दुपहिया वाहन पानी में डूब रहे हैं और दिल्ली की सड़कों तालाब में तब्दील हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी जिस "बदलाव" की बात कर रही थी, वह दिल्लीवासियों के लिए और भी बुरा साबित हुआ है.
शीला दीक्षित का ड्रेनेज प्लान 7 साल से लटका, बीजेपी उदासीन
कांग्रेस अध्यक्ष ने याद दिलाया कि शीला दीक्षित सरकार ने दिल्ली के लिए एक नया ड्रेनेज मास्टर प्लान तैयार किया था, जिसे ITI की रिपोर्ट के आधार पर लागू किया जाना था. रिपोर्ट को आए सात साल बीत चुके हैं, लेकिन न तो पिछली सरकार और न ही वर्तमान बीजेपी सरकार ने इस पर कोई ठोस कार्रवाई की है.
उन्होंने यह भी कहा कि संबंधित विभागों ने नालों की डी-सिल्टिंग का 80–90% काम पूरा होने का दावा किया था, लेकिन सड़कों पर पसरा जलभराव इस दावे को झूठा साबित कर रहा है.
डीसिल्टिंग ऑडिट रिपोर्ट दबाई गई, बीजेपी और आप एक जैसे: यादव
देवेंद्र यादव ने दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि डी-सिल्टिंग पर आई थर्ड पार्टी ऑडिट रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाना चाहिए, लेकिन सरकारें इसे दबा रही हैं.
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने भी सत्ता में रहते हुए सीएजी की रिपोर्ट को छिपाया था और अब बीजेपी भी उसी राह पर चल रही है. उन्होंने बीजेपी पर पारदर्शिता की कमी और जनहित से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया.
सत्ता बदली, लेकिन ठेकेदार और भ्रष्टाचार जस का तस: कांग्रेस का आरोप
यादव ने बीजेपी और आप दोनों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात की मूल वजह वही पुराना तंत्र और भ्रष्टाचार है. उन्होंने आरोप लगाया कि पहले ठेकेदार AAP के नेताओं को पैसा देते थे, अब वही ठेकेदार बीजेपी नेताओं को खुश कर रहे हैं.
इस वजह से नालों की सफाई समय पर नहीं होती और जनता को हर साल जलभराव झेलना पड़ता है.
कांग्रेस शासन में नहीं थे ऐसे हालात, अब सिर्फ घोषणाएं हैं: यादव
देवेंद्र यादव ने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल की तुलना करते हुए कहा कि उनके 15 वर्षों के शासन में जलभराव की समस्या इतनी विकराल नहीं थी, क्योंकि समय रहते गाद हटाने का काम होता था.
उन्होंने बताया कि 1976 में बने ड्रेनेज सिस्टम को बदलने के लिए शीला दीक्षित सरकार ने ड्रेनेज मास्टर प्लान तैयार किया था. लेकिन बीते 11 वर्षों में आप और अब बीजेपी सरकार ने इस दिशा में कोई सार्थक कदम नहीं उठाया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























