Ramjas College: रामजस कॉलेज में विरोध प्रदर्शन के बीच जमकर बवाल, लेफ्ट विंग ने ABVP पर लगाया हमले का आरोप
Ramjas College Student Protest: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि एबीवीपी के छात्रों ने प्रदर्शनकारी छात्रों को लाठी से मारा और प्रोफेसर के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन को रोका.

Delhi Ramjas College News: दिल्ली के रामजस कॉलेज के प्रोफेसर धनी राम पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है, जिसके खिलाफ आज दोपहर 12:30 बजे रामजस ज्वाइंट स्टूडेंट्स यूनियन (RJSU) की ओर से विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया था. ऐसे में इस प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए बड़ी संख्या में छात्र इकट्ठे हुए. प्रदर्शन के दौरान छात्रों के दो गुटों के बीच आक्रोशित बातचीत ने हिंसक रूप ले लिया.
इसके बाद देखते ही देखते रामजस कॉलेज के अंदर कुछ अज्ञात लोग नजर आए, जिनके हाथों में डंडे थे और उनके निशाने पर रामजस के छात्र थे. लेफ्ट संगठनों का आरोप है कि एबीवीपी संगठन ने कॉलेज के कैंपस में हिंसा की, जहां छात्रों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन के लिए बुलाया गया था. वहीं छात्र संगठन एबीवीपी के अनुसार, हिंसा में शामिल लोग अज्ञात थे और उनके संगठन से शामिल नहीं थे, क्योंकि एबीवीपी तो प्रोफेसर धनीराम के खिलाफ छह घंटे से प्रदर्शन में व्यस्त था.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के माध्यम से यह दावा किया जा रहा है कि एबीवीपी के छात्रों ने प्रदर्शनकारी छात्रों को लाठी से मारा और प्रोफेसर धनीराम के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन को रोका. वीडियो में इंग्लिश के प्रोफेसर देवराज छात्रों को हिंसा करने से रोकते हुए देखे जा सकते हैं. दावा है कि रामजस कॉलेज के अंदर डंडों और फूलों के गमलों को उठा कर मार रहे छात्र एबीवीपी संगठन से जुड़े हैं. हालांकि, इस मामले में रामजस कॉलेज के प्रशासन ने कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है.
रामजस स्टूडेंट यूनियन ने क्या कहा?
रामजस स्टूडेंट यूनियन (RJSU) के वाइस प्रेसिडेंट स्टैनजिन देसयोंग के मुताबिक, छात्र संगठनों के प्रतिनिधिमंडल को प्रदर्शन के लिए 12:30 बजे रामजस के इको लॉन में बुलाया गया था. छात्र बड़ी संख्या में यहां जमा हुए जिनका साथ देने के लिए बड़ी संख्या में आम छात्र भी मौजूद रहे, लेकिन फिर एबीवीपी के सदस्यों ने जिनमें से कुछ कॉलेज के बाहर से थे, विरोध करने वाले छात्रों पर हमला कर दिया.
उन्होंने आम छात्रों को डंडों और फूलों के गमलों से पीटा. आरोपी प्रोफेसर धनीराम के खिलाफ आरोपों की लिस्ट बढ़ती जा रही है, लेकिन हैरानी की बात है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद कॉलेज प्रशासन लगातार आंखें मूंदे हुए है. इस दौरान फाइनल ईयर का एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसके सिर पर पट्टी बांधी गई और उसे अस्पताल भेजा गया. दावा है कि छात्रों द्वारा मदद के लिए पुकारे जाने पर प्रशासन, सुरक्षा और पुलिस ने कुछ नहीं किया.
DUSU अध्यक्ष ने किसे लिखा लेटर?
दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन (DUSU) अध्यक्ष रौनक खत्री ने डीसीपी नॉर्थ को रामजस कॉलेज में छात्रों के साथ हुई मारपीट को लेकर पत्र लिखा है. रामजस कॉलेज में छात्रों पर अज्ञात लोगों द्वारा हमले को लेकर शिकायत की और जांच की मांग की है. प्रोफेसर धनीराम के खिलाफ लगे छेड़छाड़ के आरोपों के खिलाफ जांच करने की मांग भी की गई है. रामजस कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर अजय कुमार अरोड़ा से डूसू अध्यक्ष रौनक खत्री ने डंडे से छात्रों को मारने वाले आरोपी छात्रों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की.
क्या है एबीवीपी का पक्ष?
छात्र संगठन एबीवीपी के अनुसार, ABVP ने डीन कार्यालय के बाहर प्रोफेसर धनीराम के खिलाफ छह घंटे तक का लंबा विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद प्रोफेसर धनीराम को जॉइंट डीन स्टूडेंट वेलफेयर के पद से इस्तीफा देना पड़ा. ABVP का आरोप है कि रामजस कॉलेज के कॉमर्स विभाग के प्रोफेसर धनीराम पर एक नाबालिग छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है, उनको उनके कथित दोस्तों ने बचाने की कोशिश की.
ABVP का आरोप है कि रामजस कॉलेज के प्रोफेसर देवराज मुखर्जी विरोध प्रदर्शन को रोकने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान प्रोफेसर मुखर्जी ने प्रदर्शनकारी छात्रों को रोकने के प्रयास में एक छात्र को थप्पड़ भी मारा और उसके साथ मारपीट की. हालांकि, एबीवीपी कार्यकर्ता इससे विचलित नहीं हुए और धनीराम के इस्तीफे के बाद ही विरोध प्रदर्शन समाप्त किया.
Source: IOCL





















