दिल्ली में सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज, IMD ने 27 फरवरी के लिए बारिश पर दिया ये अपडेट
Delhi Temperature Today: मौसम विभाग की मानें तो 26 फरवरी 2025 का तापमान 27 फरवरी 2023 के अधिकतम तापमान जितना रहा. बुधवार को पारा 32 डिग्री तक पहुंच गया.

Delhi Weather Update: दिल्ली में बुधवार (26 फरवरी) को इस सीजन का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी. शहर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. ये औसत तापमान से छह डिग्री अधिक है. फरवरी में बुधवार को जो तापमान दर्ज किया गया वो 27 फरवरी 2023 के अधिकतम तापमान से मेल खाता है.
इसके विपरीत, फरवरी 2024 में अधिकतम तापमान थोड़ा कम होकर 29.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली का न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.9 डिग्री अधिक है. पूरे दिन आर्द्रता का स्तर 86 प्रतिशत से 59 प्रतिशत के बीच उतार-चढ़ाव रहा.
दिल्ली में 27 फरवरी को कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने गुरुवार को बारिश के साथ आंधी की भविष्यवाणी की है. आईएमडी की मानें तो गुरुवार (27 फरवरी) को शहर में गरज के साथ बारिश हो सकती है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 26 और 18 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में दर्ज
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता 247 के वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के साथ 'खराब' श्रेणी में बनी हुई है. दिल्ली में सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 221 दर्ज किया गया जो ‘खराब’ श्रेणी में ही आता है. AQI पैमाने के अनुसार, 0 और 50 के बीच रीडिंग को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है.
राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान बुधवार को सामान्य से 2.9 डिग्री अधिक, 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. मौसम विभाग के अनुसार, पालम वेधशाला ने रात का तापमान मौसम के औसत से 4.5 डिग्री अधिक, 17.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने दिन में हल्की बूंदाबांदी होने तथा बादल छाए रहने का अनुमान जताया था और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई थी. सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 86 प्रतिशत रहा.
ये भी पढ़ें:
दिल्ली में पार्कों की सफाई के लिए विशेष अभियान, कचरा फेंकने वालों के लिए MCD ने किया ये ऐलान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















