Delhi Schools Bomb Threat: दिल्ली में फिर से 6 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मौके पर पहुंची पुलिस
Delhi Schools Bomb Threat News: दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को एक बार फिर से 6 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है.

दिल्ली के प्रसाद नगर और द्वारका समेत 6 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. दिल्ली पुलिस और अग्निशमन विभाग मौके पर मौजूद हैं. स्कूलों में सघन तलाशी अभियान चलाया गया. इस स्थिति ने एक बार फिर छात्रों, अभिभावकों और स्कूल कर्मचारियों के बीच चिंता पैदा कर दी.
हालांकि, अब तक किसी भी स्कूल में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. फिलहाल पुलिस स्कूलों को भेजे गए धमकी भरे संदेशों के बारे में पता लगाने में जुटी है. जिन स्कूलों को धमकी मिली हैं, उनमें आंध्रा स्कूल- प्रसाद नगर, BGS स्कूल- द्वारका, राव मान सिंह स्कूल- छावला, CR कॉन्वेंट स्कूल- द्वारका, मैक्स फोर्ट स्कूल- द्वारका सेक्टर 7, इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल- द्वारका शामिल हैं.
बुधवार को 50 स्कूलों को मिली थी धमकी
इससे एक दिन पहले, बुधवार को भी दिल्ली के कुछ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. बुधवार को दिल्ली के करीब 50 स्कूलों को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली थी. इनमें द्वारका स्थित राहुल मॉडल स्कूल और मैक्सफोर्ट स्कूल, मालवीय नगर स्थित एसकेवी और प्रसाद नगर स्थित आंध्रा स्कूल शामिल थे.
दिल्ली अग्निशमन सेवा के अनुसार, दो स्कूलों- मालवीय नगर स्थित एसकेवी और प्रसाद नगर स्थित आंध्रा स्कूल में बम की धमकी की सूचना क्रमश: सुबह सात बजकर 40 मिनट पर और सात बजकर 42 मिनट पर मिली थी. वहीं 18 अगस्त को दिल्ली के 32 स्कूलों को इसी तरह की धमकी मिली थी, जो बाद में झूठी निकलीं.
आम आदमी पार्टी का बीजेपी सरकार पर निशाना
इस बीच दिल्ली के स्कूलों को लगातार मिल रही धमकी के बाद आम आदमी पार्टी बीजेपी सरकार पर हमलावर है. आम आदमी पार्टी ने पिछले दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, दिल्ली के स्कूलों को फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह एक सिलसिला बन चुका है, लेकिन बीजेपी सरकार, दिल्ली पुलिस समेत तमाम जांच एजेंसियां जागने का नाम नहीं ले रही हैं.
'आप' की ओर से आगे कहा गया, "इन धमकियों से बच्चों और अभिभावकों में खौफ का माहौल है. बच्चे स्कूल जाने से डर रहे हैं. लेकिन सीएम रेखा गुप्ता जी को कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा है."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























