Delhi Schools Bomb Threat: दिल्ली के कई स्कूलों को फिर आया बम की धमकी भरा ईमेल, जांच में नहीं मिला कुछ संदिग्ध
Delhi Schools Bomb Threat: दिल्ली के कई स्कूलों में शुक्रवार को मिली बम की धमकी की जांच की गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. ईस्ट ऑफ कैलाश डीपीएस, सलवान स्कूल, मॉडर्न स्कूल को धमकी का ईमेल आया है.

Delhi Schools Bomb Threat: दिल्ली के कई स्कूलों में शुक्रवार (13 दिसंबर) की सुबह एक बार फिर धमकी भरा ईमेल आया है. ईमेल की जानकारी दिल्ली पुलिस और फायर डिपार्टमेंट को दी गई, जिसके बाद तुरंत जांच शुरू हुई. जांच में अब तक कुछ संदिग्ध नहीं पाया गया है. जिन स्कूलों को बम की धमकी मिली है, उनमें ईस्ट ऑफ कैलाश डीपीएस, सलवान स्कूल, मॉडर्न स्कूल और कैंब्रिज स्कूल शामिल हैं.
दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन स्कूल मैनेजमेंट को ई-मेल या कॉल के जरिए कोई अनजान व्यक्ति बम होने की सूचना देता है और दहशत का माहौल पैदा हो जाता है. बीते सोमवार (9 दिसंबर) को भी दिल्ली के करीब 40 स्कूलों में बॉम्ब थ्रेट भेजा गया था. ये धमकी भी ई-मेल के जरिए आई थी. सोमवार की सुबह होने के चलते बच्चे क्लास अटेंड करने के लिए पहुंच चुके थे. ईमेल मिलते ही स्कूल प्रशासन ने तुरंत अभिवभावकों को जानकारी दी और सभी बच्चों को वापस घर भेजा गया.
अब तक बम की धमकियां निकलीं झूठी
उस दौरान भी पुलिस की कई टीमें बनाई गईं, जिन्होंने हर स्कूल का चप्पा-चप्पा जांचा, लेकिन कुछ संदिग्ध नहीं मिला. दिल्ली में आए दिन स्कूल, एयरपोर्ट, फ्लाइट, होटल, मॉल आदि को मिलने वाली ये धमकियां अब तक झूठी पाई गई हैं. हालांकि, सुरक्षा एजेंसियां इन धमकियों को हल्के में लेने की गलती नहीं कर सकती.
पिछली बार मांगी गई थी फिरौती
सोमवार, 9 दिसंबर को जिस शख्स ने धमकी का ईमेल भेजा था, उसमें 3 हजार अमेरिकी डॉलर की फिरौती मांगी गई थी. यह भी लिखा था कि बम इतने छोटे हैं कि जांच में नहीं मिलेंगे. मांग पूरी न करने पर वह बम विस्फोट कर देगा.
दिल्ली में हो चुके हैं दो विस्फोट
इतना ही नहीं, दिल्ली के दो इलाकों में अलग-अलग समय पर कम तीव्रता के दो विस्फोट भी हो चुके हैं. दो महीने के अंदर हुए दो ब्लास्ट और लगातार मिल रहीं धमकियों के बीच दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा होना लाजमी है. बीते 20 अक्टूबर 2024 को रोहिणी इलाके में सीआरपीएफ स्कूल के पास एक विस्फोट हुआ था. इसके बाद नवंबर के अंत में प्रशांत विहार में विस्फोट हुआ. दोनों ही जगहों पर कुछ सफेद पाउडर सा पाया गया था. पुलिस का मानना था कि लोगों में डर या भ्रम पैदा करने के लिए कोई साजिश रची जा रही है. हालांकि, अभी तक इन धमाकों और धमकियों के पीछे छुपा मकसद साफ नहीं हो सका है, जो कि एक चिंता का विषय है.
यह भी पढ़ें: Delhi Weather: शीतलहर की चपेट में दिल्ली, दूसरे दिन और लुढका पारा, घर से निकलने से पहले पढ़ लें IMD की चेतावनी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















