दिल्ली ब्लास्ट केस: एक दूसरे पर निशाना साधने में जुटे राजनीतिक दल, जिम्मेदार कौन? अब कांग्रेस का आया बयान
Delhi Blast News: कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली में बढ़ती कानून व्यवस्था की अव्यवस्था के लिए बीजेपी और आप दोनों जिम्मेदार हैं. रोहिणी में बम धमाका सुरक्षा व्यवस्था की विफलता है.
Delhi Blast Case: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा, "दिल्ली में कानून व्यवस्था इस कदर चरमरा चुकी है कि आज दिन दहाड़े खुले आम गोलीबारी हो रही है, बम प्लांट किए जा रहे हैं, वसूली और गन पॉइंट पर लूटमार के मामले सामने आ रहे हैं जिससे पूरी तरह साफ हो गया है कि राजधानी में बिगड़ती कानून व्यवस्था के बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों जिम्मेदार हैं."
देवेंद्र यादव ने आगे कहा, "रोहिणी में सीआरपीएफ स्कूल के पास हुआ बम धमाका बेहद चौंकाने वाला है क्योंकि त्योहारी सीजन में धमाका होना दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था और गृह मंत्रालय नियंत्रित दिल्ली की चौकसी की पोल खोल रहा है. यह चौंकाने वाला है कि फॉरेंसिक विभाग को शुरुआती जांच में क्रूड बम जैसा मटेरियल मिला है."
देवेंद्र यादव की दिल्ली की जनता से अपील
देवेंद्र यादव रविवार को बल्लीमारान विधानसभा की कार्यकारिणी बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने जनता से अपील की कि वो भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में जाने से पहले अपने आसपास ध्यान करें कि कहीं कोई आपराधिक गतिविधि न हो रही है.
देवेंद्र यादव ने कहा, "दिल्ली में बदलाव की बयार चल रही है. मैं जहां भी जाता हूं वहां लोग बीजेपी और आम आदमी पार्टी से बहुत दुखी महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने बीजेपी और आप को कुछ उम्मीदों और अपने सपने पूरे होने के लिए चुना था लेकिन दोनों सरकार की नीति और नीयत पूरी तरह उजागर हो चुकी है."
आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर साधा निशाना
वहीं, आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया और सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कांफ्रेंस कर ब्लास्ट मामले में बीजेपी को घेरा है. आप नेताओं का कहना है, "यह पूरी तरह से केंद्र सरकार का फेलियर है. अगर यह वारदात स्कूल के दिन हुई होती तो क्या होता? दिल्ली में लोग डरे हुए हैं. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में गैंगस्टर्स का आतंक है."
यह भी पढ़ें: दिल्ली ब्लास्ट मामले में खालिस्तान कनेक्शन? पाकिस्तान के सोशल मीडिया चैनल पर किया जा रहा बड़ा दावा