Delhi Corona Update: दिल्ली में नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण, पिछले 24 घंटे में 648 नए केस दर्ज और 5 लोगों की मौत
Delhi News: दिल्ली में कोरोना का खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है, रविवार को जारी हुई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में कोरोना के 648 केस और 5 लोगों की मौत दर्ज की गई है.

Delhi Corona Case: राजधानी दिल्ली से कोरोना का खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 648 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही रविवार को जारी हुई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में कोरोना से 5 लोगों की मौत हुई है. वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 785 है और इस समय दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 3,268 तक पहुंच गए हैं. दिल्ली में रविवार को 15103 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ जिसमें 4.29 पॉजिटिविटी रेट के साथ 648 लोगो कोरोना पॉजिटिव निकले.
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की रविवार को आई रिपोर्ट के अनुसार 2459 मरीज होम आइसोलेशन में हैं और 161 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. जिसमें से 61 मरीज आईसीयू पर और 54 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं इसके साथ ही 5 मरीज वेटिंलेटर पर हैं, इनमें से 124 मरीज दिल्ली के और 37 मरीज दिल्ली के बाहर के हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 10265 लोगों को आरटीपीसीआर और 4838 का रेपिड एंटीजन टेस्ट हुआ है.
वहीं दिल्ली में कोरोना के वैक्सीन स्टेटस की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 28631 को कोरोना की वैक्सीन दी गई है. जिसमें से 1895 को पहली डोज और 4756 को दूसरी डोज दी गई है. इसके अलावा 21980 को एहतियाती डोज दी गई है. दिल्ली में इस साल कोरोना से सबसे अधिक मौत जून के महीने में हुई हैं, फरवरी से लेकर जून तक के आंकड़ों में जून में 51 मरीज कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं.
Source: IOCL





















