दिल्ली में बारिश और तूफान ने उजाड़ा घर, मकान गिरने से मां समेत 3 मासूम बच्चों की मौत
Delhi Weather: दिल्ली में तेज हवाओं और बारिश के साथ मौसम में बदलाव आया. कई इलाकों में जलभराव और पेड़ गिरने की घटनाएं हुईं. इस दौरान जफरपुर खड़खड़ी नहर गांव में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई.

Delhi Weather: दिल्ली में शुक्रवार रात से मौसम में करवट ली और तेज हवाओं के साथ सुबह काफी बारिश हुई जिसके बाद से कई इलाकों में जल भराव और पेड़ गिरने की तस्वीर भी सामने आई. एक तरफ दिल्ली के सुहावने मौसम ने जहां एक तरफ दिल्लीवालों को बढ़ती गर्मी और 40 डिग्री के पास तापमान से राहत दिलाई तो वहीं यह मौसम भी किसी की मौत की वजह बन गया.
दिल्ली में बारिश और मौसम में तब्दीली के साथ ही तेज रफ्तार हवाएं और आंधी तूफान की वजह से कई जगह बड़े पेड़ गिर गए जिसकी वजह से एक ऐसा नुकसान भी सामने आया जिसकी कोई भरपाई नहीं की जा सकती. दिल्ली के जफरपुर खड़खड़ी नहर गांव में खेत की रखवाली करने वाले एक परिवार के मकान पर पेड़ गिरने से दबकर मौत हो गई. परिवार में महिला और तीन बच्चे इस हादसे का शिकार हुए हैं.
दिल्ली में तेज रफ्तार हवाएं, बारिश और तूफान से नीम का पेड़ मकान पर गिर गया. पेड़ गिरने की वजह से घर के अंदर सो रहे परिवार को जान बचाने का मौका भी नहीं मिला. परिवार का मुखिया अजय अस्पताल में भर्ती हैं लेकिन उनकी पत्नी और तीनों बच्चो की मकान में दबकर मौत हो गई. अजय के परिजनों ने बताया कि परिवार को 15 दिन पहले ही यहां लेकर आया था इससे पहले यह लोग गांव में रहते थे.
कुछ महिलाओं ने बताया कि कभी सोचा नहीं था ऐसा होगा रात 9 तक सभी बच्चों को हंसता- खेलता यहां खेत पर छोड़ कर गए थे और सुबह यह खबर मिली. पेड़ के नीचे डब्बे मकान के मलबे में बच्चों के जूते और घर का सामान जिस तरह से दबा हुआ है उसे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ज्योति और बच्चों को अपनी जान बचाने के लिए शायद कुछ पल भी नहीं मिले.
इसे भी पढ़ें: Delhi: 16 सालों तक सब्जी बेचता रहा अपहरण और फिरौती का आरोपी 'सादू', दिल्ली मंडी से गिरफ्तार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























