Delhi Nursery Admission 2025: दिल्ली में इस दिन से प्राइवेट स्कूलों में शुरू होंगे नर्सरी एडमिशन, जानें पूरा प्रोसेस
Delhi Nursery Admission 2025-26: दिल्ली में प्राइवेट स्कूल में नर्सरी एडमिशन, केजी और क्लास 1 एडमिशन के फॉर्म 28 नवंबर से जारी होंगे. इससे पहले एलिजिबिली क्राइटेरिया चेक किया जा सकता है.

Delhi News: दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया 28 नवंबर से शुरू होने वाली है. एडमिशन के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया 25 नवंबर से 20 दिसंबर तक चलेगी. दिल्ली के करीब 1,730 प्राइवेट स्कूल नर्सरी समेत केजी और क्लास वन के लिए एडमिशन करेंगे.
सोमवार (25 नवंबर) को प्राइवेट स्कूल अपना एडमिशन क्राइटेरिया अपनी वेबसाइट और शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट (edudel. nic.in) पर अपलोड किया. कई स्कूलों ने अपना एडमिशन क्राइटेरिया भी तय कर अपलोड कर दिया है. पहली एडमिशन लिस्ट 17 जनवरी 2025 को जारी होगी, वहीं दूसरी लिस्ट 3 फरवरी को जारी होगी.
इसके बाद भी अगर सीटें खाली रहती हैं तो फिर 26 फरवरी को तीसरी लिस्ट जारी होगी. जबकि 14 मार्च एडमिशन का आखिरी दिन होगा. स्कूलों के 100 पॉइंट फार्मूला में डिस्टेंस/नेवरहुड क्राइटेरिया सबसे ऊपर है. हालांकि, सीट पक्की करने के लिए एल्युमिनाई और सिबलिंग जैसे क्राइटेरिया के पॉइंट दाखिले पाने के लिए बड़ा रोल निभाएंगे.
एडमिशन के लिए इस दिन से भरे जाएंगे फॉर्म
इस एकेडमिक सेशन के लिए 25 नवंबर से लेकर 20 दिसंबर तक सभी स्कूलों के फॉर्म भरे जाएंगे. सभी प्राइवेट स्कूल 3 जनवरी 2025 को अप्लाई करने वाले सभी बच्चों की लिस्ट, 10 जनवरी को 100 पॉइंट क्राइटेरिया के तहत सभी बच्चों की मार्क्स लिस्ट वेबसाइट पर अपलोड करेंगे. स्कूल बच्चों को 100 पॉइंट सिस्टम के हिसाब से मार्क्स देंगे और इसी के तहत एडमिशन लिस्ट बनेगी.
'पैरंट्स आसपास का स्कूल ही चुनें'
100 पॉइंट के क्राइटेरिया में ज्यादातर स्कूल नेवरहुड डिस्टेंस, सिबलिंग, एलुमिनाई, सिंगल चाइल्ड, गर्ल चाइल्ड, फर्स्ट वॉर्न चाइल्ड में अपने पॉइंट्स विभाजित करेंगे. स्कूलों का कहना है कि पैरंट्स को आसपास का स्कूल ही चुनना चाहिए, यह बच्चे के लिए भी सही है. मगर सीट पक्की करने के लिए सिबलिंग्स यानी अगर बच्चे के भाई या बहन उसी स्कूल में पढ़ते हैं या एल्युमिनाई यानी अगर किसी पैरंट ने उसी स्कूल से पढ़ा हो जैसे पॉइंट काफी अहम है.
खासतौर पर सरकारी जमीन पर बने करीब 450 स्कूलों में जिनकी डिमांड काफी ज्यादा है. ज्यादातर स्कूलों ने सिबलिंग्स और एल्युमिनाई के लिए 10 से 20 पॉइंट और कई ने गर्ल चाइल्ड, सिंगल चाइल्ड के लिए भी 10 से 20 पॉइंट तय किए है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















