आईपीएल सट्टेबाजी गिरोह का दिल्ली पुलिस ने किया पर्दाफाश, हाईटेक ठिकाने पर छापा, 7 गिरफ्तार
Delhi News: IPL के दौरान ऑनलाइन सट्टेबाजी के एक हाई-प्रोफाइल रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है. पश्चिम विहार इलाके में चल रहे इस अवैध धंधे पर पुलिस ने छापा मारकर 7 सटोरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

Delhi News: दिल्ली में स्पेशल टास्क फोर्स (STF), आउटर डिस्ट्रिक्ट ने एक हाई-प्रोफाइल आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पश्चिम विहार इलाके में चल रहे इस अवैध धंधे पर पुलिस ने छापा मारकर 7 सटोरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. गिरोह से 6 लैपटॉप, 25 मोबाइल, 2 राउटर और अन्य सट्टा उपकरण बरामद हुए हैं.
25 मार्च 2025 को एसआई राज कुमार को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि पश्चिम विहार के एक फ्लैट में हाईटेक तरीके से ऑनलाइन सट्टेबाजी चलाई जा रही है. सूचना मिलते ही STF ने इंस्पेक्टर श्याम सुंदर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की. एसीपी पश्चिम विहार, पाटिल स्वगत राज कुमार के निर्देशन में इस ऑपरेशन की रणनीति बनाई गई.
फ्लैट में था हाई-टेक सट्टेबाजी का अड्डा
टीम ने तीसरे फ्लोर, मकान नंबर 744, GH 14, पश्चिम विहार में छापा मारा. पुलिस के पहुंचते ही सटोरियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन STF ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया. इस हाईटेक अड्डे पर बड़े स्तर पर ऑनलाइन सट्टेबाजी का संचालन किया जा रहा था. आरोपियों के पास से मिले उपकरणों से पता चला कि ये लोग मोबाइल और लैपटॉप के जरिए सट्टे के ऑनलाइन नेटवर्क चला रहे थे.
IPL मैच पर लाखों का खेल
पूछताछ में सामने आया कि ये सट्टेबाज आईपीएल के हर मैच पर बड़ी रकम लगवा रहे थे. एक-एक मैच में करोड़ों रुपये का लेन-देन हो रहा था. आरोपी सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर बुकियों और सटोरियों से संपर्क में थे.
गिरफ्तार आरोपी
1. सतेंद्र चौहान (33), उत्तम नगर, दिल्ली – रैकेट का मुख्य संचालक
2. अभिषेक (22), बिजनौर, यूपी – टेक्निकल ऑपरेटर
3. कोमल (19), लखीमपुर खीरी, यूपी – सट्टा रकम का हिसाब रखने वाला
4. आदित्य कुमार (26), लखीमपुर खीरी, यूपी – ऑनलाइन लेन-देन का मास्टरमाइंड
5. पार्थ मिश्रा (24), लखीमपुर खीरी, यूपी – बुकियों से संपर्क करने वाला
6. डेविड कुमार (20), लखीमपुर खीरी, यूपी – डाटा ऑपरेटर
7. वीरेंद्र सिंह (35), बिजनौर, यूपी – सट्टा लगाने वालों से संपर्क करने वाला
बरामद सामग्री
6 लैपटॉप – ऑनलाइन सट्टेबाजी के संचालन के लिए
25 मोबाइल फोन – बुकियों और सटोरियों से संपर्क साधने के लिए
2 राउटर – इंटरनेट से जुड़े सट्टेबाजी नेटवर्क के लिए
2 एक्सटेंशन बोर्ड – मल्टीपल डिवाइस कनेक्ट करने के लिए
पुलिस कर रही है बड़े नेटवर्क की जांच
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की संभावना है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इनके संपर्क किन बड़े बुकियों से थे और यह नेटवर्क देश के किन-किन हिस्सों में फैला हुआ है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह गिरोह सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि यूपी और अन्य राज्यों में भी सक्रिय था.
यह कार्रवाई आईपीएल के दौरान चल रहे अवैध सट्टेबाजी रैकेट पर एक बड़ी चोट मानी जा रही है. STF अब इस नेटवर्क की जड़ तक पहुंचने और इसमें शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें: Delhi Weather: दिल्ली में अगले 2 दिन तक चलेंगी तेज हवाएं, फिर आसमान से बरसेंगे आग के गोले!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























