दिल्ली पुलिस ने इंटरस्टेट मोबाइल टॉवर चोर गैंग का किया भंडाफोड़, पंजाब के कुख्यात आरोपी को दबोचा
Delhi News: दिल्ली पुलिस ने मोबाइल टावर से रेडियो यूनिट चुराने वाले इंटर स्टेट अपराधी को यूपी से गिरफ्तार किया. आरोपी से रिमोट रेडियो यूनिट और 4 लाख नकद भी बरामद किए गए.

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक खतरनाक इंटर स्टेट अपराधी जो मोबाइल नेटवर्क उपकरणों की चोरी में वांटेड आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पंजाब और दिल्ली में मोबाइल टावरों से महंगे रिमोट रेडियो यूनिट कार्ड की चोरी में शामिल था.
दिल्ली पुलिस ने मोबाइल नेटवर्क उपकरणों की चोरी में वांटेड आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एक अहम टीम बनाई. दिल्ली पुलिस की बनाई हुई टीम ने तकनीकी निगरानी और खुफिया जानकारी के आधार पर 3 दिन की इंटर स्टेट कार्रवाई के बाद शातिर चोर शावेज अहमद को यूपी के खतौली से आखिरकार अरेस्ट कर लिया.
रिमोट रेडियो यूनिट और 4 लाख रुपए नगद बरामद
दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी रिमोट रेडियो यूनिट कार्ड्स की चोरी कर उनको दिल्ली और मेरठ में सप्लाई करता था. वह लगातार अपना नाम, मोबाइल नंबर और पता बदलता रहता था, ताकि पुलिस की पकड़ में न आए. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने आवेग में बताया कि वह पंजाब के पटियाला में पढ़ा है.
पहले वह जूते की दुकान पर काम करता था बाद में वह कबाड़ का व्यापार करने लगा और फिर जल्दी पैसा कमाने की लालच में मोबाइल टावर उपकरणों की चोरी करने में जुट गया. दिल्ली पुलिस ने आरोपी से एक चोरी किया गया रिमोट रेडियो यूनिट और 4 लाख रुपए नगद भी बरामद किए.
दिल्ली पुलिस मामले की जांच में जुटी
दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी सहवाग के खिलाफ दिल्ली और पंजाब के अलग-अलग स्थान में कई मामले दर्ज हैं. वहीं अब पुलिस अब गैंग के दूसरे सदस्यों की पहचान कर उनकी तलाश में जुटी है. पुलिस पूरे मामले छानबीन कर रही है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















