दिल्ली पुलिस ने इंटरनेशनल मोबाइल तस्करी रैकेट का किया भंडाफोड़, बरामद हुए इतने मोबाइल
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने चोरी/स्नैचिंग किए गए मोबाइल फोन के अंतरराष्ट्रीय रैकेट का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 32 मोबाइल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Delhi News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले इंटरनेशनल गैंग में शामिल कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी दिल्ली में सक्रिय स्नैचर और चोरों से महंगे मोबाइल फोन एकत्र करता था और उन्हें नेपाल भेजता था. पुलिस ने नेपाल सहित पड़ोसी देशों में भेजे जाने वाले 32 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं.
दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की टीम को चोरी/स्नैचिंग किए गए मोबाइल फोन के अंतरराष्ट्रीय रैकेट को पकड़ने की जिम्मेदारी दी गई थी. यह रैकेट चोरी किए गए मोबाइल फोन को नेपाल जैसे पड़ोसी देशों में बेच रहा था. पुलिस टीम ने मैनुअल इनपुट और तकनीकी निगरानी की सहायता से अपराधियों का सुराग लगाया. जांच के दौरान आरोपी की पहचान नदीम (45 साल) के रूप में हुई.
32 मोबाइल के साथ आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, दिल्ली और आसपास के जिलों में कई छापेमारी के बावजूद आरोपी नहीं मिला था. इसके बाद सूचनातंत्र को सक्रिय किया गया. 12 मार्च 2025 को विशिष्ट सूचना मिली कि आरोपी आईएसबीटी आनंद विहार से नेपाल जाने के लिए बस पकड़ने वाला है. तुरंत एक टीम गठित की गई और छापा मार कार्रवाई के बाद नदीम को 32 महंगे मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.
पूछताछ में आरोपी ने किया ये खुलासा
दिल्ली पुलिस की पूछताछ में आरोपी नदीम ने बताया कि वह उत्तराखंड में अपने परिवार के साथ रहता है. उसके घर से नेपाल की दूरी लगभग सात किलोमीटर है, इसलिए वह अक्सर नेपाल आता-जाता रहता था. करीब 4-5 साल पहले उसकी दोस्ती नेपाल निवासी नरेंद्र भट्ट से हुई, जो नेपाल में एक प्राइवेट बस में कंडक्टर है.
नदीम ने आर्थिक तंगी के कारण नरेंद्र से संपर्क साधा. नरेंद्र ने उसे बताया कि अगर वह करोल बाग, दिल्ली से मोबाइल फोन लाकर उसे देगा तो प्रति मोबाइल फोन 200 रुपये और आने-जाने का खर्च मिलेगा. पिछले 4-5 महीनों में नदीम ने कई बार दिल्ली आकर करोल बाग और आसपास के इलाकों से मोबाइल फोन इकट्ठे किए और नरेंद्र भट्ट को नेपाल में सौंप दिए. इसके बदले उसे हर मोबाइल फोन पर 200 रुपये मिलते थे.
क्राइम ब्रांच ने विशेष सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया. जांच में पता चला कि आरोपी चोरी के मोबाइल फोन को सीमा पार नेपाल में अच्छे दामों पर बेचने का नेटवर्क चला रहा था. यह ऑपरेशन मोबाइल चोरी और तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मानी जा रही है. क्राइम ब्रांच पूरे रैकेट की कड़ी को जोड़ने और और भी चोरी की गई संपत्ति को बरामद करने के लिए जांच जारी रखे हुए है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















