दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर हाशिम बाबा के सबसे करीबी क्रिमिनल को किया गिरफ्तार, 7 साल से था फरार
Delhi News: दिल्ली पुलिस के मुताबिक कुख्यात क्रिमिनल मोहम्मद शान को 29 अक्टूबर 2018 को अदालत ने फरार अपराधी घोषित किया था. तभी से वह लगातार फरार चल रहा था. ऐसा कर वह कानून को चुनौती दे रहा था.

Delhi Crime News: दिल्ली की सड़कों पर दहशत फैलाने और कोर्ट द्वारा घोषित वांटेड अपराधी आखिरकार पकड़ा गया. दक्षिण-पश्चिम जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा के सबसे करीबी गुर्गे और सगे साले मो. शान उर्फ संजय भाटिया को गिरफ्तार कर राजधानी में एक बड़े गैंग का मोहरा तोड़ दिया.
दिल्ली पुलिस द्वारा की गई यह गिरफ्तारी न केवल कानून की जीत है बल्कि उन तमाम लोगों के लिए राहत है जो इस अपराधी की वजह से भय के साए में जी रहे थे. आरोपी 16 संगीन क्राइम में वांछित था, जिनमें चोरी, हथियारों की तस्करी और गिरोहबंदी जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं.
7 साल से कानून को दे रहा था चुनौती
मो. शान को 29 अक्टूबर 2018 को अदालत ने फरार अपराधी घोषित किया था. इसके बाद से वह लगातार फरार था और कानून को चुनौती दे रहा था. दिल्ली पुलिस की विशेष टीम ने साबित कर दिया कि अपराध कितना भी पुराना हो, उसका अंजाम तय है.
दिल्ली पुलिस ने एसीपी विजय कुमार के मुताबिक महीनों की निगरानी, गुप्त सूचना और तकनीकी साधनों के माध्यम से आरोपी को ट्रैक किया. कई बार छापे पड़े, लेकिन आरोपी हर बार बच निकला. आखिरकार जमीन से जुड़े इन पुलिसकर्मियों ने जाल बिछाया और उसे धर दबोचा.
गैंगस्टर नेटवर्क पर प्रहार
दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार मो. शान केवल एक अपराधी नहीं बल्कि हसीम बाबा गैंग का रणनीतिक खिलाड़ी था. उसकी गिरफ्तारी से गैंग की गतिविधियों को तगड़ा झटका लगा है. वह गैंग के लिए मुखबिरी पैसे की उगाही और हथियारों का प्रबंधन करता था.
अदालत में होगा इंसाफ का अगला अध्याय
कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा के सबसे करीबी गुर्गे मो. शान की गिरफ्तारी के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस इस कार्रवाई को संगठित अपराध के विरुद्ध बड़ी सफलता मान रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















