दिल्ली के ऑटो में सवारी बनकर यात्रियों को लूटने वाले 3 क्रिमिनल गिरफ्तार, पूछताछ में किया चौंकाने वाला खुलासा
Delhi Crime: बुलंदशहर निवासी 17 साल के छात्र शिवम की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी. अब वेलकम थाना पुलिस ने वारदात में शामिल तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया.

Delhi Crime News: दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिले में वेलकम थाने की पुलिस ने एक सनसनीखेज लूटकांड का खुलासा करते हुए तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. तीनों क्रिमिनल्स ऑटो में सवारी बनकर यात्रियों से उनका कीमती सामान लूटते थे. आरोपियों ने नाबालिग छात्र को पहले फर्जी नोटों के बदले उसका बैग देने का झांसा दिया और फिर न मानने पर उसे ऑटो से उतारकर जबरदस्ती उसका सामान छीन लिया.
बुलंदशहर निवासी 17 साल के छात्र शिवम ने 27 अप्रैल को वेलकम थाने में शिकायत दर्ज कराई कि वह कश्मीरी गेट बस अड्डे से आनंद विहार जाने के लिए एक ऑटो में बैठा था. ऑटो में पहले से ड्राइवर समेत दो सवारियां थीं. वेलकम मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचते ही दोनों सवारियों ने उतरने का नाटक किया और उतरते वक्त शिवम् का बैग, मोबाइल फोन, दस्तावेज और नकद पैसे छीनकर फरार हो गए.
ऑटो और फर्जी नोट बरामद
दिल्ली पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर इस घटना की जांच करते हुए महज कुछ दिनों में वारदात में शामिल तीनों अपराधियों को दबोच लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से पीड़ित का लूटा हुआ मोबाइल फोन, बैग और अन्य सामान बरामद किया गया. साथ ही फर्जी नोटों जैसी दिखने वाली दो गड्डियां और वारदात में इस्तेमाल ऑटो भी पुलिस ने जब्त कर लिया.
आरोपी बनाते थे मासूम यात्रियों को निशाना
गिरफ्तार आरोपियों में शामिल सलीम, रुस्तम और आकाश जेजे कॉलोनी बवाना के रहने वाले हैं. ये लोग पहले भी लूट और ठगी के मामलों में जेल जा चुके हैं. पूछताछ में इन्होंने कबूल किया कि वे अक्सर बस अड्डों और मेट्रो स्टेशनों के पास ऑटो लेकर खड़े रहते. यात्रियों को गंतव्य तक छोड़ने के बहाने झांसा देते. बीच रास्ते में 'नकली नोटों की गड्डी' देकर सामान हड़पने की कोशिश करते थे. विरोध करने पर जबरन सामान छीनकर फरार हो जाते थे.
बीएनएस की कई धाराओं में मुकदमा दर्ज
दिल्ली पुलिस ने बीएनएस की नई धाराएं 309(6)/3(5) बीएनएस के तहत पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों के अन्य मामलों में संलिप्तता की जांच जारी है. पुलिस का मानना है कि यह गैंग और भी लूट की घटनाओं में शामिल हो सकता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















