दिल्ली पुलिस का एक्शन, 52 कार्टन अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार, हरियाणा से हो रही थी तस्करी
Delhi News: दिल्ली में अवैध शराब तस्करों पर पुलिस की पैनी निगाह है. एंटी नारकोटिक्स सेल ने शराब का जखीरा बरामद किया है. तस्कर कार के जरिए हरियाणा से दिल्ली में डिलीवरी करने वाले थे.

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 52 कार्टन अवैध शराब का जखीरा बरामद कर दो तस्करों को धर दबोचा. शराब तस्करों की पहचान 28 वर्षीय कुंदन कुमार और 24 वर्षीय हेमंत गुप्ता के रूप में हुई है. तस्करों के पास से गाड़ी भी जब्त की गई है. पुलिस ने बताया कि हरियाणा से शराब दिल्ली में डिलीवरी होने वाली थी. दोनों चोरी और आबकारी अधिनियम से संबंधित 5 मामलों में शामिल पाए गए हैं.
पुलिस ने बताया कि 13 मार्च को सूचना मिली कि दो लोग कार में अवैध शराब की खेप के साथ संजय विहार आने वाले हैं. बिना समय गंवाए सूचना पर पुलिस एक्टिव हो गई. मौके पर पहुंचकर जाल बिछाया गया. दोपहर करीब 12:10 बजे सफेद रंग की मारुति कार को देवाइन हॉस्पिटल के पास रोका गया.चालक की पहचान कुंदन कुमार के रूप में हुई.पूछताछ में खुलासा हुआ कि कुंदन हरियाणा के जिला सोनीपत का रहने वाला है. कार में एक और शख्स चालक के बाएं ओर बैठा था.
शिकंजे में शराब के दो तस्कर
कार सवार की पहचान हेमंत गुप्ता के रूप में हुई. हेमंत दिल्ली के नरेला का रहने वाला है. पूछताछ के दौरान दोनों ने गुमराह करने का प्रयास किया. कार की तलाशी लेने पर पुलिस हैरान रह गई. 52 कार्टन अवैध शराब का जखीरा बरामद की गई. उन्होंने बताया कि शराब की डिलीवरी हरियाणा से संगम विहार होने होने वाली थी. संगम विहार में मोनू को सौंपने का निर्देश दिया गया था.
हरियाणा से हो रही थी तस्करी
दोनों को हरियाणा का बासु प्रत्येक खेप की डिलीवरी पर एक हजार रुपये देता था. बासु दबिश के दौरान फरार होने में सफल हो गया. पुलिस मामला दर्ज कर बासु गिरोह से जुड़े लोगों की तलाश कर रही है. थाना वजीराबाद में दिल्ली आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- फ्री बिजली का जिक्र कर अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान, 'दिल्ली में AAP की सरकार थी...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















