दिल्ली में लाखों की लूट के सनसनीखेज वारदात के 5 आरोपी गिरफ्तार, 8.35 लाख रुपये बरामद
Delhi Crime: दिल्ली में पुलिस ने 17 लाख रुपये की लूट के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. लूट की रकम में से 8.35 लाख रुपये बरामद कर लिए गए हैं. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.
Delhi News: राजधानी दिल्ली के आउटर नार्थ डिस्ट्रिक पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 17 लाख रुपये की ब्लाइंड लूट के मामले को महज 24 घंटे में सुलझा लिया. इस सनसनीखेज वारदात में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और लूट की रकम में से 8.35 लाख रुपये बरामद कर लिए गए हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पुलिस ने सुमित शर्मा, भरत, कुलदीप मल्होत्रा, निखिल बत्रा और दीपक के रूप में की है. निखिल और दीपक को छोड़ बाकी तीनों का पीछे क्राइम रिकॉर्ड कुछ भी नहीं है.
क्या है पूरा मामला?
आउटर नार्थ डिस्ट्रिक डीसीपी निधिन वल्सन ने बताया कि 3 अप्रैल 2025 को बवाना थाने में एक पीसीआर कॉल के जरिए लूट की सूचना मिली. शिकायतकर्ता विजेंद्र ने बताया कि वह अपने साथी सुमित शर्मा के साथ मोटरसाइकिल पर सवार था. दोनों ट्रांस यमुना इलाके से अपने नियोक्ता के लिए करीब 17 लाख रुपये की नकदी इकट्ठा कर लौट रहे थे. तभी 2 मोटरसाइकिलों पर सवार 4 अज्ञात व्यक्तियों ने चाकू की नोक पर उन्हें रोककर पूरी रकम लूट ली. इस घटना के आधार पर थाना बवाना में धारा 309(4)/311/3(5) BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.
पुलिस की टीम और ऑपरेशन
डीसीपी द्वारा दिये निर्देश के आधार पर एसीपी बवाना, विवेक भगत के देखरेख पर एक विशेष टीम गठित की गई. बवाना थाने की SHO इंस्पेक्टर रजनी कांत के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर कमलेश, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर बलवान, हेड कॉन्स्टेबल पवन, अमित, कपिल, विकास, कॉन्स्टेबल सुखदेव और अमित को शामिल किय्या गया और जांच की गयी. टीम ने वारदात और उसके आसपास के सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले, स्थानीय खुफिया जानकारी जुटाई और तकनीकी निगरानी का भी सहारा लिया.
पूछताछ में खुलासा, सुमित निकला मास्टरमाइंड
गिरफ्तारी के बाद लंबी पूछताछ के दौरान साथी सुमित शर्मा ने जुर्म कबूल कर लिया. उसने खुलासा किया कि उसने अपने पूर्व साथी भरत और अन्य साथियों- कुलदीप मल्होत्रा (भरत का रिश्तेदार), निखिल बत्रा, दीपक, रवि, शिवम और भोला के साथ मिलकर इस लूट की साजिश रची थी. सुमित ने नकदी की आवाजाही की अंदरूनी जानकारी दी थी. दीपक, रवि, शिवम और भोला ने चाकू का इस्तेमाल कर लूट को अंजाम दिया, जबकि भरत, कुलदीप और निखिल ने रेकी की. लूट की रकम को निखिल बत्रा के घर पर बांटा गया.
अब तक सुमित शर्मा, भरत, कुलदीप मल्होत्रा, निखिल बत्रा और दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया है. लूटी गई रकम में से 8.35 लाख रुपये बरामद हो चुके हैं. फरार आरोपियों रवि, शिवम और भोला की तलाश में छापेमारी जारी है.
इसे भी पढ़ें: चाकू से कत्ल कर 6 साल से थे फरार, दो आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















