Watch: राजधानी दिल्ली में अचानक आई तेज आंधी, मौसम में आया बदलाव
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि आगामी कुछ दिनों में लू चलने के आसार हैं. उन्होंने कहा कि आगामी कुछ दिनों में दिल्ली के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

Delhi Weather Update: राजधानी दिल्ली में आज मौसम ने अचानक बदलाव देखने को मिला. यहां तेज आंधी के बाद कई जगह हल्की बारिश भी हुई. इससे पहले दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया और अगले दो-तीन दिनों में लू के प्रकोप की वजह से गुरुवार तक पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा.
42 डिग्री से ऊपर पहुंचा पारा
वहीं दिल्ली के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया. स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स शहर का सबसे गर्म स्थान रहा जहां तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अफगानिस्तान के ऊपर बने पश्चिमी विक्षोभ की वजह से आंशिक रूप से बादल छाए रहने से उत्तर पश्चिम भारत में लंबे समय तक चलने वाली लू से कुछ राहत मिली है.
#WATCH दिल्ली में अचानक तेज़ आंधी के चलते मौसम में बदलाव आया। (वीडियो केंद्रीय सचिवालय इलाके की है।) pic.twitter.com/pN7dFulgmy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2022
अगले कुछ दिन लू चलने के आसार
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि आगामी कुछ दिनों में लू चलने के आसार हैं. उन्होंने कहा कि आगामी कुछ दिनों में दिल्ली के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. राष्ट्रीय राजधानी में 28 अप्रैल से लू चलने की चेतावनी जारी की गई है. इस बीच, हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में सोमवार को लू की स्थिति बनी रही और इस क्षेत्र में दिन का तापमान सामान्य से ऊपर रहा. गुरुग्राम में जहां अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं दोनों ही प्रदेशों की राजधानी चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
हरियाणा में 41.4 डिग्री रहा तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा के भिवानी में अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस, हिसार में 41.2 डिग्री सेल्सियस, सिरसा और रोहतक में 40.9 डिग्री सेल्सियस और अंबाला में 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, पंजाब के पटियाला में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस, बठिंडा में 40 डिग्री सेल्सियस, होशियारपुर में 40.5 डिग्री सेल्सियस, अमृतसर में 38.7 डिग्री सेल्सियस और लुधियाना में 39.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें
Delhi Corona Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 1011 नए केस, एक शख्स की गई जान
Delhi Dengue News: दिल्ली में डेंगू के मिले 2 नए केस, इस साल अब तक आए कुल 74 मामले
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























