दिल्ली में 25 साल के CA ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा, 'मौत जिंदगी का खूबसूरत हिस्सा'
Delhi News: दिल्ली में 25 साल के चार्टर्ड अकाउंटेंट ने मौत को गले लगा लिया. अपने सुसाइड नोट में युवक ने लिखा कि मेरे जाने से किसी को कोई कमी महसूस नहीं होगी.

दिल्ली के बाराखंबा थाना इलाके में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट धीरज कंसल ने आत्महत्या कर ली. धीरज गुड़गांव की एक कंपनी में काम कर रहा था. आत्महत्या करने से पहले फेसबुक पर एक सुसाइड नोट लिखा. मृतक की 25 साल बताई जा रही है.
धीरज ने अपने सुसाइड नोट में लिखा, "प्लीज़ मेरी मौत पर दुखी मत होना. मेरे लिए, मौत मेरे जीवन का सबसे खूबसूरत हिस्सा है. आत्महत्या करना मेरे लिए बुरा नहीं है, क्योंकि मुझ पर किसी की ज़िम्मेदारी नहीं थी और मैं किसी से बहुत ज्यादा ज़्यादा जुड़ा हुआ नहीं था.और न ही कोई मुझसे था."
उन्होंने आगे लिखा, "इसलिए ऐसा नहीं है कि मेरी वजह से कोई अवसाद में जाएगा. दिलचस्प बात यह है कि ज़्यादातर लोगों को ऐसा भी नहीं लगेगा कि उनके बीच कोई कमी है क्योंकि मैं किसी चीज़ का हिस्सा या किसी के जीवन में नहीं था."
'कई लोगों ने मेरी मदद की'
धीरज ने मरने से पहले अपने सोशल मीडिया पर लिखा, "जिनसे भी मैं जिंदगी मिला, वो सभी लोग बहुत अच्छे थे. हर एक इंसान मेरे प्रति बहुत दयालु था और फिर कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने सचमुच मेरी मदद की. मैं आज जो कुछ भी हूं, वो उनके बिना हासिल नहीं कर पाता."
'मैंने कभी अपनी फीलिंग्स शेयर नहीं की'
इस पोस्ट में आगे लिखा, "मैंने कभी अपनी भावनाएं जाहिर नहीं की. मेरी मदद के लिए मैं उनका कितना आभारी हूं. मैं आप सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. मैं किसी का नाम नहीं लूंगा क्योंकि मैं नहीं चाहता कि आप में से कोई भी मुसीबत में पड़ें
'मुझे यकीन है आप समझ जाएंगे'
इस पोस्ट में धीरज ने ये भी लिखा, "मुझे यकीन है कि बिना नाम लिए भी आप सभी समझ जाएंगे कि मैं आपके बारे में बात कर रहा हूं तो आप सभी के सहयोग के लिए शुक्रिया. मैं सचमुच आभारी हूं कि मैं आपसे मिला और आप मेरे जीवन का हिस्सा थे. मैं आपसे सच्चा प्यार करता था और आपका सम्मान करता था."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















