Delhi CM: प्रवेश वर्मा की नाराजगी की अटकलों के बीच आया चाचा का बयान, कहा- 'सबकी चाहत थी कि...'
Delhi New CM: प्रवेश वर्मा की बहन रचना सिंधु ने कहा, "हम बहुत खुश हैं. भाई से बात हुई है, वो भी खुश हैं. पार्टी ने जो भी जिम्मेदारी दी है, उसे निभाएंगे. शपथ के लिए पूरा परिवार साथ जाएगा.

Delhi CM News: शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के तौर पर आज शपथ लेंगी. वह दिल्ली की चौथी महिला सीएम होंगी. उनके साथ 6 मंत्री प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंदर इंद्राज सिंह, कपिल मिश्रा और पंकज कुमार सिंह भी शपथ लेंगे. इससे पहले बुधवार की शाम दिल्ली के नए सीएम के नाम का हुआ.
सीएम पद की रेस में रेखा गुप्ता के अलाव प्रवेश वर्मा सहित और कई विधायकों का नाम चल रहा था. लेकिन, बीजेपी विधायक दल ने रेखा गुप्ता के नाम पर मुहर लगाया. अब प्रवेश वर्मा के सीएम नहीं बनने और नाराजगी की खबरों पर उनके चाचा मास्टर आजाद सिंह की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा है कि सबकी चाहत थी कि प्रवेश वर्मा सीएम बने, लेकिन पार्टी ने जो जिम्मेदारी दिया है उसे निभाना होगा. कोई नाराजगी नहीं है.
वहीं प्रवेश वर्मा की बहन रचना सिंधु ने कहा, "हम बहुत खुश हैं. भाई से बात हुई है, वो भी खुश हैं. पार्टी ने जो भी जिम्मेदारी दी है, उसे निभाएंगे. शपथ के लिए पूरा परिवार साथ जाएगा.
चौथी महिला मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी रेखा गुप्ता
बता दें कि रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री के रूप में गुरुवार को शपथ लेंगी. दिल्ली में यह दूसरा अवसर है जब एक महिला मुख्यमंत्री हाथों से सत्ता की कमान दूसरे दल की महिला मुख्यमंत्री के हाथों में जाएगी. इससे पहले 1998 में बीजेपी नेता सुषमा स्वराज के मुख्यमंत्री रहते बीजेपी चुनाव हारी थी. तब कांग्रेस की शीला दीक्षित दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनी थीं.
अब ठीक इसी तरह आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी दिल्ली की मुख्यमंत्री थीं, लेकिन आम आदमी पार्टी दिल्ली का विधानसभा चुनाव हार चुकी है. जीतने वाली भारतीय जनता पार्टी की ओर से रेखा गुप्ता को विधायक दल का नेता चुना गया है. एक खास बात यह भी है कि रेखा गुप्ता वर्तमान समय में पूरे देश में बीजेपी की अकेली महिला मुख्यमंत्री होंगी. वह दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री होंगी. सुषमा स्वराज वर्ष 1998 में सिर्फ 52 दिन के लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री रही थीं. इसके बाद हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था.
दिल्ली में कांग्रेस सत्ता में लौटी और शीला दीक्षित 15 साल तक मुख्यमंत्री रहीं. शीला दीक्षित के बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो अरविंद केजरीवाल इस सरकार के मुखिया बने. मुख्यमंत्री रहते हुए उन्हें जेल जाना पड़ा. जेल से आने के बाद अरविंद केजरीवाल ने अपने पद से इस्तीफा दिया तो आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री हुईं. अब भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को हराया है.
रेखा गुप्ता शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. कॉलेज के दिनों में वह एक प्रमुख छात्र नेता रही हैं. वह बीजेपी के छात्र संगठन एबीवीपी की सदस्य थीं. वह दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) की महासचिव और अध्यक्ष रह चुकी हैं.बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य और दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की महासचिव रह चुकीं रेखा गुप्ता ने दिल्ली विश्वविद्यालय से बी.कॉम किया है.
इसके बाद उन्होंने 2022 में एलएलबी की डिग्री प्राप्त की. दिल्ली विधानसभा में पहुंचने से पहले वह कई बार पार्षद और दक्षिण दिल्ली नगर निगम की मेयर भी रह चुकी हैं. वह 2007 में उत्तरी पीतमपुरा से दिल्ली नगर निगम की पार्षद चुनी गई थीं. इसके बाद वर्ष 2012 में वह उत्तरी पीतमपुरा से एक बार फिर से पार्षद चुनी गईं. वर्ष 2022 में वह आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय के खिलाफ दिल्ली नगर निगम में मेयर पद की उम्मीदवार भी थीं.
Source: IOCL






















