Delhi: G-20 को लेकर NDMC की तैयारी तेज, 80 हजार पॉटेड पौधों और लाइटिंग से रौशन होगी राजधानी
NDMC उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने बताया कि, दिल्ली में 80 हजार पॉटेड पौधे प्रदर्शन के लिए रखे जाएंगे, जिनके साथ G-20 थीम की फूलों की पत्तियां विभिन्न जगहों पर सजावट के लिए रखी जा रही हैं.

Delhi News: दिल्ली में आयोजित होने वाले G-20 कार्यक्रम को लेकर एनडीएमसी की तैयारी जोरो पर है. सौंदर्यीकरण से लेकर जल सुविधा, राजधानी को हरियाली युक्त बनाना और बुनियादी ढांचे में सुधार को लेकर एनडीएमसी ने अपने प्रयास को तेज कर दिया है. सड़कों-दीवारों को चमकाने दमकाने से लेकर 80 हजार पॉटेड पौधे को जगह-जगह रखा जाएगा. दिल्ली के प्रमुख क्षेत्र अशोक रोड, अकबर रोड, नेताजी नगर, बीकेएस मार्ग सहित प्रमुख क्षेत्र में नए पेड़ों से सजावट की गई है. ऐसे में विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए एनडीएमसी भव्य स्तर पर तैयारियों में जुटी है.
पर्यावरण के प्रति समर्पित एनडीएमसी
दिल्ली में G-20 कार्यक्रम के आयोजन से संबंधित तैयारी को लेकर NDMC उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने एबीपी न्यूज को बताया कि, नई दिल्ली की सुंदरता बढ़ाने के लिए विभिन्न आकर्षित मूर्तियों को महत्वपूर्ण जगहों पर रखा गया है. जिसमें पंचशील मार्ग, कमाल अतातुर्क मार्ग, कौटिल्य मार्ग, राजा जी मार्ग,तीन मूर्ति मार्ग शामिल है. सुंदरीकरण को देखते हुए कई स्थानों पर फव्वारे स्थापित किए गए. इसके अलावा कई अन्य स्थानों पर सजावट का सामान स्थापित करने का काम जोरो पर है. कनॉट प्लेस, अकबर रोड, पंडारा रोड, जनपथ, संसद मार्ग, तीन मूर्ति मार्ग, हैदराबाद हाउस पुराना किला रोड जैसी जगहों पर फव्वारा लोगों के आकर्षण का केंद्र बन रहा है. 
दिल्ली की 41 सड़कों की मरम्मत
इसके अलावा दिल्ली में 80 हजार पॉटेड पौधे प्रदर्शन के लिए रखे जाएंगे, जिनके साथ G-20 थीम की फूलों की पत्तियां विभिन्न जगहों पर सजावट के लिए रखी जा रही हैं. एनडीएमसी पर्यावरण के प्रति पूरी तरह समर्पित है और इसीलिए दिल्ली के क्षेत्रों को हरियाली युक्त बनाने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है. एनडीएमसी उपाध्यक्ष ने यह भी बताया कि दिल्ली की 41 सड़कों पर मरम्मत कार्य सोलर रेज्ड पेमेंट मार्क्स की स्थापना और थर्मोप्लास्टिक पेंट लगाने सहित बुनाई के अभीयांत्रिकी का काम लगभग 90% पूरा कर लिया गया है.

लोगों को जागरूक करने के लिए होंगे कई आयोजन
इसके अलावा जी-20 का प्रमुख थीम वसुधैव कुटुंबकम या एक पृथ्वी एक परिवार एक भविष्य को दिल्ली के इन जगहों पर प्रमुखता से दर्शाया गया है. इस बार जी-20 की मेजबानी कर रहे भारत के लिए यह गौरवान्वित करने वाला पल है. लोगों को जागरूक करने और आयोजन के महत्व को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताएं जैसे पोस्टर मेकिंग, पेंटिंग, भाषण, क्विज, निबंध, वाद-विवाद का भी आयोजन किया जा रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























