अब मेट्रो से निकलकर कैब बुक करने की झंझट खत्म! DMRC ने शुरू की ये खास सुविधा, जानें डिटेल
Delhi Metro News: डीएमआरसी के इस ऐप के जरिए बाइक टैक्सी और ऑटो के साथ एंड-टू-एंड यात्रा अब पहले से काफी आसान हो जाएगी. आइए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल.

Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने यात्रियों के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत की है. 'डीएमआरसी सारथी-मोमेंटम 2.0' ऐप के जरिए अब यात्री मेट्रो टिकट के साथ-साथ अपनी यात्रा के पहले और आखिरी स्टेशन के लिए बाइक टैक्सी और ऑटो-रिक्शा बुक कर सकेंगे. इस सेवा से मेट्रो स्टेशनों और गंतव्य के बीच की दूरी कम होगी और यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी.
ऑटो-पे (Autope) पेमेंट सॉल्यूशंस लिमिटेड के सहयोग से शुरू की गई यह पहल अलग-अलग बुकिंग की जरूरत को खत्म करती है. यह सेवा फर्स्ट और लास्ट माइल कनेक्टिविटी को आसान बनाकर शहरी परिवहन में क्रांति लाने का वादा करती है.
ऐप कैसे करता है काम?
यूजर अपनी डेस्टीनेशन को ऐप में डालता है, जिसके बाद ऐप नजदीकी मेट्रो स्टेशन और सबसे बेहतर ट्रांसपोर्ट ऑप्शन सजेस्ट करता है
शुरुआती स्टेशन तक पहुंचने के लिए बाइक टैक्सी या ऑटो बुक किया जा सकता है.
गंतव्य स्टेशन पर पहुंचने से पहले लास्ट माइल के लिए दूसरी राइड बुक की जा सकती है.
अगर मेट्रो स्टेशन पैदल दूरी पर है, तो ऐप वाहन का सुझाव नहीं देता. जल्द ही पैदल नेविगेशन का विकल्प भी उपलब्ध होगा.
महिलाओं के लिए खास सुविधा
डीएमआरसी ने इस सेवा के लिए रेपिडो और महिला-नेतृत्व वाले स्टार्टअप शीराइड्स के साथ साझेदारी की है. शीराइड्स खास तौर पर महिला यात्रियों के लिए बाइक टैक्सी सेवा प्रदान करेगा. यह ऐप मेट्रो टिकट और लास्ट माइल ट्रैवल के लिए वन-स्टॉप सॉल्यूशन देता है, जो तेज, किफायती और भरोसेमंद कनेक्टिविटी सुनिश्चित करता है.
क्या बोले अधिकारी?
डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार ने कहा, "इस एकीकृत सेवा के साथ हम शहरी आवागमन की सबसे बड़ी चुनौती- फर्स्ट और लास्ट माइल कनेक्टिविटी को हल करने जा रहे हैं. यह ऐप मेट्रो यात्रा को सभी के लिए सुलभ और सुविधाजनक बनाएगा."
वहीं, ऑटो-पे पेमेंट सॉल्यूशंस लिमिटेड के सीईओ अनुराग बाजपेयी ने कहा, "डीएमआरसी के साथ यह साझेदारी स्मार्ट शहरी गतिशीलता की दिशा में एक बड़ा कदम है. हम तकनीक के जरिए सार्वजनिक परिवहन को और बेहतर बना रहे हैं."
यहां से डाउनलोड करें ऐप
मोमेंटम दिल्ली सारथी 2.0 ऐप डाउनलोड करने के लिए लिंक:
एंड्रॉयड : (https://play.google.com/store/apps/details?id=com.sraoss.dmrc&hl=en)
आईओएस: (https://apps.apple.com/in/app/momentum2-0-delhi-sarthi-%E0%A4%B8-%E0%A4%B0%E0%A4%A5/id691105308)
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















