दिल्ली में वोटिंग और मतगणना के दिन कितने बजे से चलेगी मेट्रो? DMRC का बड़ा अपडेट
Delhi Metro News: डीएमआरसी ने चुनाव कार्य में लगे कर्मचारियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए मतदान और मतगणना के दिन मेट्रो सेवा शुरू करने के समय में बदलाव किया है. दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग है.

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस बीच दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से चुनाव को लेकर बड़ी पहल की गई है. दिल्ली मेट्रो चुनाव कार्य में लगे कर्मियों की सुगमता की खातिर मतदान और मतगणना के दिन अपने प्रारंभिक स्टेशनों से तड़के 4 बजे अपनी सेवा का परिचालन शुरू कर देगी. सोमवार (03 जनवरी) को एक बयान में यह जानकारी दी गई है.
इसमें कहा गया है कि तड़के चार बजे से सुबह छह बजे तक सभी लाइन पर मेट्रो ट्रेन आधे-आधे घंटे के अंतराल पर चलेगी और उसके बाद पूरे दिन नियमित मेट्रो सेवाएं उपलब्ध रहेंगी.
#DelhiMetro #MetroRevolutionInIndia pic.twitter.com/RnJ9bsB8Nt
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) February 3, 2025
चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के लिए DMRC की पहल
डीएमआरसी की ओर से कहा गया, ''दिल्ली में पांच फरवरी को विधानसभा चुनाव और आठ फरवरी को मतगणना के दिन सभी लाइनों पर दिल्ली मेट्रो ट्रेन सेवाएं अपने प्रारंभिक स्टेशनों से सुबह चार बजे शुरू होंगी ताकि चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारी इस सुविधा का लाभ उठा सकें.''
दिल्ली में किस लाइन पर कितने बजे तक मेट्रो सेवा?
इसके अलावा, चुनाव ड्यूटी के बाद देर से लौटने वाले चुनाव अधिकारियों या कर्मचारियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए, सभी लाइनों पर अंतिम मेट्रो सेवाएं भी 5 और 6 फरवरी की मध्यरात्रि तक बढ़ा दी जाएंगी. रेड लाइन पर मेट्रो सेवा का समय रात 11 बजे से बढ़ाकर 12 बजे कर दिया गया है. येलो लाइन के मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम से समयपुर बादली तक रात 11 बजे से 11:30 बजे तक और समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम तक रात 11 बजे से पौने बारह बजे तक मेट्रो सेवा उपलब्ध रहेगी.
डीएमआरसी के बयान के मुताबिक, ब्लू लाइन पर मेट्रो की आवाजाही का समय बढ़ाकर रात 11 बजकर 50 मिनट तक कर दिया गया है, जबकि वॉयलेट लाइन पर समय बढ़ाकर रात 12 बजे और रात 1 बजे कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:
पिता संदीप दीक्षित के समर्थन में बेटी तारा यामिनी ने किया रोड शो, 'मैं समझती हूं कि...'

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL