Delhi MCD Election 2022 Highlights: बीजेपी का घोषणा पत्र जारी, सिसोदिया बोले- BJP केजरीवाल की हत्या की साजिश रच रही
MCD Election 2022 Highlights: दिल्ली नगर निगम (MCD) के चुनावों में 250 वार्डों में 4 दिसंबर को मतदान होगा और इस चुनाव के नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे. यहां पढ़ें MCD चुनाव से जुड़ी हर बड़ी अपडेट Live

Background
Delhi MCD Election 2022 Highlights: दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने 4 दिसंबर को होने वाले एमसीडी चुनाव के लिए समय निर्धारित कर दिया है. चुनाव आयोग के मुताबिक 4 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5.30 बजे तक एमसीडी चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. एमसीडी चुनाव में 250 वार्डों में 4 दिसंबर को मतदान होना है और इस चुनाव के नतीजे 7 दिसंबर को जारी किए जाएंगे.
दिल्ली नगर निगम में पिछले 15 साल से काबिज बीजेपी ने मतदान के दिन से पहले 27 नवंबर को बड़े पैमाने पर जनसंपर्क अभियान चलाने की योजना बनाई है. अनुमान है कि बीजेपी के इस अभियान के दौरान एक लाख से अधिक बीजेपी कार्यकर्ता राजधानी में एक करोड़ से अधिक मतदाताओं तक पहुंचेंगे. केंद्र द्वारा एमसीडी के तीन नगर निगमों को एकीकृत करने के बाद यह पहला निकाय चुनाव होगा.
वहीं बीजेपी के साथ ही आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी अपने चुनावी अभियान को तेज कर दिया है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने धीरपुर-अशोक नगर में AAP उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि BJP के लैंटर माफिया, गंदगी-कूड़े के पहाड़ का समाधान सिर्फ अरविंद केजरीवाल के पास है. 7 दिसंबर को दिल्ली में AAP की क्रांति आ रही है.
इसके अलावा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर कहा है, "इस बार हम MCD में आएंगे तो भ्रष्टाचार खत्म करेंगे, कूड़ा-गंदगी साफ करेंगे, कर्मचारियों को समय पर सैलरी, सड़कें पक्की करेंगे, व्यापारियों को सुविधाएं और रेहड़ी-पटरी वालों के लिए वेंडिंग जोन बनाएंगे.
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का विवादस्पद बयान
इसके अलावा बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने सीएम केजरीवाल को लेकर एक विवादास्पद बयान दिया है. बीजेपी सांसद ने कहा, "दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल को पीट सकती है. कोई मार कर उनकी आंख फोड़ दे, उनका पैर तोड़ दे. मैं देश के गृह मंत्री अमित शाह से अरविंद केजरीवाल के लिए सुरक्षा की मांग कर रहा हूं, दिल्ली की जनता उन्हें कहीं पाएगी तो पीट देगी. अभी 4 दिन पहले उनके विधायक को पीटा है. अरविंद केजरीवाल को अपने कर्मो की सजा तो मिलेगी." उनके इस बयान पर आप नेता बीजेपी पर हमलावर हैं.
Delhi News: दिल्ली के चांदनी चौक में थोक बाजार में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 30 गाड़ियां मौजूद
श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी को दी जाए सख्त सजा: सीएम केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि इनकम टैक्स में नौकरी छोड़कर, झुग्गी बस्तियों में 10 साल काम किया. चोरी करने वाली राशन की दुकान बंद कराने में नानी याद आ जाती थी. सत्ता में बहुत ताकत है. पंजाब में Doorstep Delivery Of Ration लागू किया. इनकी गालियों का जवाब देने से बेहतर काम करो, ये तय किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला को ऐसी सख्त सजा दी जाए कि कोई भी किसी लड़की के साथ ऐसा करने की सोच न सके.
'जनता नाकारा केजरीवाल सरकार को सबक सिखाएगी': जेपी नड्डा
बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आप पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है, "दिल्ली नगर निगम में जनता बीजेपी को अपना आशीर्वाद देगी और नाकारा केजरीवाल सरकार को सबक सिखाएगी. दिल्ली की जनता अब केजरीवाल के बहकावे में आने वाली नहीं है." इस दौरान उन्होंने कहा, "मैं अपने पार्षदों, सफाईकर्मियों और पार्टी के कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई देता हूं, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी लोगों की सेवा के साथ अपने आप को जोड़े रखा. कोरोना में लॉकडाउन के दौरान भी हमारे सफाई कर्मियों ने अपने कार्यों में कोई कमी नहीं की."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















