Mahila Samman Yojana: 'BJP चाहे जो भी करे अरविंद केजरीवाल...', संजय सिंह का महिला सम्मान योजना पर बड़ा बयान
Mahila Samman Yojana News: दिल्ली में महिला सम्मान योजना को लेकर बवाल जारी है. इस बीच संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी कुछ भी कर ले, दिल्ली में महिला सम्मान योजना हर कीमत पर लागू होगी.

Delhi Mahila Samman Yojana: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. आम आदमी पार्टी और बीजेपी लगातार एक-दूसरे पर निशाना साध रही है. इस बीच 'आप' की ओर से दिल्ली की महिलाओं को सरकार बनने पर 2100 रुपये महिला सम्मान योजना के तहत दिए जाने की घोषणा पर सियासी रस्साकशी जारी है. बीजेपी इस योजना के ऐलान के बाद 'आप' को घेरने की कोशिश में है.
उधर, 'आप' के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है, "जनता को भरोसा है कि दिल्ली में महिलाओं के बैंक खातों में 2100 रुपये आएंगे. बीजेपी नहीं चाहती कि महिलाएं सशक्त हों और इसीलिए वे विरोध कर रही हैं. मैं बीजेपी को बताना चाहता हूं कि वे चाहे जो भी करे, अरविंद केजरीवाल दिल्ली में महिलाओं को 2100 रुपये भत्ता देने की योजना लागू करेंगे."
संजय सिंह ने कहा बीजेपी हमेशा महिलाओं के खिलाफ रहती है. बीजेपी नहीं चाहती की महिलाएं सशक्त हों, मजबूत हों. इसलिए वह विरोध करती है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की महिलाओं को भरोसा है, इसलिए वह लाइन में लगकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा रही हैं.
अब तक महिला सम्मान योजना के लिए करीब 22 लाख महिलाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है. इसके लिए ऑनलाइन अवेदन की प्रक्रिया सोमवार को ही शुरू हुई है. इस योजना के तहत दिल्ली सरकार ने राजधानी की 18 साल से अधिक उम्र की प्रत्येक महिला को 2,100 रुपये प्रति माह देने का वादा किया है.
क्या है पूरे विवाद की जड़?
इस पूरे विवाद को तब हवा मिली, जब बुधवार को दिल्ली के कई प्रमुख अखबारों में महिला और बाल विकास मंत्रालय की ओर से नोटिस जारी कर लोगों को आगाह किया गया कि उनकी ओर से ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है. हालांकि, इस नोटिस के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि अखबारों में नोटिस देने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित का बड़ा आरोप, 'पुलिस कर रही है घर की जासूसी'
Source: IOCL





















