Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल-1 पूरी तरह तैयार, आज से मिलेंगी ये सुविधाएं
Delhi IGI Airport: दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल-1 आज रात 12 बजे से पूरी तरह शुरू हो रहा है. अब टर्मिनल-2 की सभी 270 फ्लाइट्स टर्मिनल-1 से चलेंगी. इससे टर्मिनल-2 और 3 पर भीड़ घटेगी और यात्रा आसान होगी.

Delhi IGI Airport News: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! दिल्ली IGI एयरपोर्ट टर्मिनल-2 से जाने वाली सभी फ्लाइट अब टर्मिनल-1 से जाएगी. घर से यात्रा के लिए निकलने से पहले आप इस खबर को एक बार जरूर पढ़ लें. दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 का नवनिर्मित पूरा क्षेत्र आज रात (15 अप्रैल) 12 बजे से यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा. इसके साथ ही टर्मिनल-2 से संचालित 270 उड़ानों को टर्मिनल-1 पर शिफ्ट किया जाएगा. इससे टर्मिनल-2 और टर्मिनल-3 पर भीड़ कम होगी और यात्रियों का सफर अधिक सुगम बनेगा.
डायल (DIAL) के अनुसार, टर्मिनल-1 को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस किया गया है. मार्च 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके कुछ हिस्सों का उद्घाटन किया था, लेकिन अब पूरे टर्मिनल को चालू किया जा रहा है. इसकी क्षमता इतनी बढ़ा दी गई है कि हर साल लगभग 4 करोड़ यात्री यहां से यात्रा कर सकेंगे.
यात्रियों को मिलेंगी ये नई सुविधाएं
● बड़ा और आधुनिक टर्मिनल: क्षेत्रफल 55740 वर्ग मीटर से बढ़ाकर 2,06,950 वर्ग मीटर किया गया.
● स्मार्ट एंट्री: सभी प्रवेश द्वारों पर फेस रिकॉग्निशन सिस्टम (Digi Yatra) लगाया गया.
● सुरक्षा जांच में तेजी: 20 ऑटोमेटेड ट्रे रिट्राइवल सिस्टम से यात्रियों की जांच आसान होगी.
● बेहतर बैगेज हैंडलिंग: प्रति घंटे 6000 बैग संभालने की क्षमता, इंडिविजुअल कैरियर सिस्टम से बैगेज मूवमेंट होगा तेज.
● स्मार्ट चेक-इन: 108 सेल्फ-सर्विस कियोस्क, 100 चेक-इन काउंटर, और 36 सेल्फ बैगेज ड्रॉप कियोस्क.
● बेहतर यात्री अनुभव: योगा रूम, प्रार्थना कक्ष, लाउंज, बेबी केयर रूम, चार्जिंग स्टेशन, मेडिकेशन रूम की सुविधा.
● बेहतर कनेक्टिविटी: आगमन और प्रस्थान क्षेत्र मेट्रो सेवा से जुड़े हुए हैं.
डायल द्वारा मिली जानकारी के अनुसार यह कदम यात्रियों के अनुभव को और बेहतर बनाएगा. आज 15 अप्रैल रात 12 बजे के बाद से यात्रियों को टर्मिनल-1 पर अधिक सुगम और आधुनिक यात्रा अनुभव मिलेगा. वही बात करें टर्मिनल-2 की तो इसका नवीनीकरण करने में कम से कम चार से छह महीने लग ही जाएगा, जो सितंबर तिमाही में पूरा होगा.
ये भी पढे़ें- 'मैं दूसरे लड़कों से गिफ्ट लूंगी, तुम क्या कर लोगे, ज्यादा बोलोगे तो...', लड़की की बात सुन युवक ने उठाया खौफनाक कदम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















