दिल्ली: 12 साल के बच्चे ने स्कूल को दी थी बम की धमकी, पुलिस ने काउंसलिंग के बाद परिवार को सौंपा
Delhi School Bomb Threat: दिल्ली पुलिस ने बताया कि जिस कॉलेज और स्कूल को 12 साल के लड़के ने बम की धमकी भरा ईमेल भेजा, वो उसमें पढ़ाई नहीं करता है.

दिल्ली के सेंट थॉमस स्कूल को धमकी देने के पीछे एक 12 साल के लड़के का हाथ था. पुलिस ने बुधवार (16 जुलाई) को इसका खुलासा किया. दिल्ली पुलिस ने कहा कि लड़के ने छुट्टी करवाने के लिए बम की धमकी वाला ईमेल भेजा था. यह लड़का इन दोनों की संस्थान का नहीं है. डीसीपी द्वारका अंकित सिंह ने कहा कि 15 जुलाई को सेंट थॉमस स्कूल में एक मेल आया था जिसमें बम की धमकी दी गई थी. इसके बाद तुरंत साइबर टीम और स्पेशल स्टाफ ने इस पर काम किया. एक 12 साल का बच्चे की पहचान की गई जिसने ये मेल किया था. उन्होंने बताया कि बच्चे की काउंसलिंग कराकर उसके परिवार को सौंप दिया गया.
आज भी मिली बम की धमकी- डीसीपी द्वारका
डीपीसी द्वारका ने आगे बताया कि आज भी 16 जुलाई को मेल आया है जिसमें भी बम की धमकी की बात कही गई है. इसमें साइबर की टीम जांच कर रही है. जो कंटेंट है उसको देखकर लग रहा है कि कुछ बच्चों ने ही इस मेल को किया है. अभी जांच जारी है. साथ ही साथ इसमें किसी भी स्कूल को या पैरेंट्स को धबराने की जरूरत नहीं है. जो दिल्ली पुलिस की एसओपी उसको फॉलो की जा रही है.
16 जुलाई को पांच स्कूलों को मिली बम की धमकी
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दिल्ली के पांच प्राइवेट स्कूलों को बुधवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद दहशत फैल गई और अधिकारियों ने गहन जांच के लिए कैंपस तत्काल खाली कराए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. यह लगातार तीसरा दिन है जब ईमेल से बम रखे होने की धमकी दी गई.
इससे पहले पिछले दो दिन में कुछ स्कूलों में बम रखे होने की धमकी, जांच में झूठी साबित हुई. द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिलने के बाद सुबह पांच बजकर 26 मिनट पर इसकी जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई. उन्होंने बताया कि वसंत कुंज स्थित वसंत वैली स्कूल को सुबह साढ़े छह बजे, हौज खास स्थित मदर इंटरनेशनल को सुबह 8.12 बजे और पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल को सुबह 8.11 बजे धमकी भरा ईमेल मिला.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























