'PM मोदी की गारंटी को पूरा करना हमारी जिम्मेदारी', मोती नगर से जीत के बाद बोले हरीश खुराना
Delhi Election Result: दिल्ली की मोती नगर सीट से जीत हासिल करने वाले हरीश खुराना ने एबीपी न्यूज से बातचीत की. उन्होंने कहा कि देश की राजधानी में अब 'डबल इंजन की सरकार' से विकास की गति दोगुनी होगी.

Delhi Election Result 2025: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मदनलाल खुराना के बेटे हरीश खुराना ने मोती नगर विधानसभा सीट से शानदार जीत हासिल की है. इस सीट से विजयी पताका लहराने के बाद उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता से किए गए हर वादे को तय समय में पूरा किया जाएगा. उन्होंने एबीपी न्यूज से खास बातचीत करते हुए पीएम मोदी की गांरटी को पूरा करने का भरोसा दिलाया.
हरीश खुराना ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि दिल्ली में अब 'डबल इंजन की सरकार' बन चुकी है, जिससे विकास की गति दोगुनी होगी. उन्होंने कहा, ''सड़क, पानी, सीवर और पार्कों की बदहाल स्थिति हमारी प्राथमिकता में है. पार्कों का सौंदर्यीकरण होगा, सड़कें बेहतर होंगी और पानी की समस्या दूर की जाएगी. जनता से जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा करने के लिए हम दिन-रात मेहनत करेंगे.''
PM मोदी की गारंटी को पूरा करना हमारी जिम्मेदारी-खुराना
हरीश खुराना ने कहा कि दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताया है और अब हमारी जिम्मेदारी है कि उनके द्वारा दी गई गारंटी पर पूरी तरह अमल किया जाए. उन्होंने कहा, ''दिल्ली को लंदन-पेरिस बनाने की बातें बहुत हुईं, लेकिन हम दिल्ली को ऐसा बनाएंगे कि लंदन-पेरिस वाले कहेंगे, लंदन भी हो तो दिल्ली जैसा.''
मुख्यमंत्री के सवाल पर क्या बोले हरीश खुराना?
जब उनसे दिल्ली के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, ''यह फैसला पार्टी का शीर्ष नेतृत्व करेगा कि कौन मुख्यमंत्री बनेगा और कौन मंत्री बनेगा. मेरी भूमिका सिर्फ जनता की सेवा करने की है. मैं किसी रेस में नहीं हूं. हमारा ध्यान सिर्फ जनता से किए गए वादों को पूरा करने पर है.''
स्थानीय मुद्दों पर लगातार आवाज उठाते रहे खुराना
हरीश खुराना भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सक्रिय नेता हैं और व्यापारियों और स्थानीय मुद्दों पर लगातार आवाज उठाते रहे हैं. उनके पिता, स्वर्गीय मदनलाल खुराना, दिल्ली के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और उन्हें दिल्ली के विकास पुरुष के रूप में जाना जाता है.
अब क्या होगा?
मोती नगर विधानसभा में व्यापारियों और स्थानीय निवासियों की समस्याएं प्रमुख रही हैं. सड़कें, जलभराव, सीवर और पार्किंग की समस्या को दूर करने का वादा हरीश खुराना ने किया है. अब देखने वाली बात होगी कि वह अपनी गारंटियों को कितनी जल्दी पूरा करते हैं और दिल्ली में विकास की नई तस्वीर पेश कर पाते हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें:
PM मोदी को अरविंद केजरीवाल ने किया था 'चैलेंज', अब जीत के बाद प्रवेश वर्मा ने वीडियो शेयर कर कसा तंज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















