PM मोदी को अरविंद केजरीवाल ने किया था 'चैलेंज', अब जीत के बाद प्रवेश वर्मा ने वीडियो शेयर कर कसा तंज
Parvesh Verma News: नई दिल्ली सीट से जीतने वाले बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने सोशल मीडिया पर वीडियो क्लिप शेयर किया. इसमें चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल और पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण को दिखाया गया है.

Delhi Assembly Election Results 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बंपर जीत मिली है. 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के 10 साल के शासन का अंत हो गया. दिल्ली में चुनाव परिणाम की घोषणा के एक दिन बाद नई दिल्ली सीट से नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक प्रवेश वर्मा ने 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है.
प्रवेश वर्मा ने एक्स पर एक वीडियो क्लिप शेयर किया. इसमें चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का भाषण दिखाया गया है जिसमें उन्होंने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दी थी. आप नेता को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "मैं मोदी जी को चुनौती देना चाहता हूं, आप इस जन्म में दिल्ली में AAP को नहीं हरा सकते. आपको पुनर्जन्म लेना होगा."
"इक शख्स जो यहां तख्त नशीं था,
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) February 9, 2025
उसको अपने खुदा होने पे बहुत यकीं था।" pic.twitter.com/pOIKsuxrlZ
प्रवेश वर्मा ने वीडियो शेयर कर केजरीवाल पर कसा तंज
बीजेपी नेता की ओर से शेयर इस वीडियो में पीएम मोदी को भाषण देते हुए और AAP पर निशाना साधते हुए भी दिखाया गया. पीएम कहते हैं, ''दिल्ली में एक ही राग है. हम 'आप-दा' बर्दाश्त नहीं करेंगे, हम बदलाव लाएंगे.'' वीडियो में गिनती के बाद सीटों का आंकड़ा दिखाया गया है, जिसमें बीजेपी को 48 सीटों और आप को 22 सीटों के साथ दिखाया गया है.
प्रवेश वर्मा का शायराना अंदाज में AAP पर हमला
प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने 33 सेकंड ने वीडियो शेयर करने के साथ लिखा, "इक शख्स जो यहां तख्त नशीं था, उसको अपने खुदा होने पे बहुत यकीं था." इसका मोटे तौर पर अनुवाद इस प्रकार है कि जो सिंहासन पर बैठे थे वह मानते थे कि वह भगवान हैं".
नई दिल्ली सीट पर कितने वोट से हारे केजरीवाल?
नई दिल्ली से नवनिर्वाचित विधायक प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली विधानसभा सीट पर अरविंद केजरीवाल को पटखनी दी. यह सीट आप नेता ने लगातार तीन बार जीती थी. नई दिल्ली सीट से प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को 4 हजार 89 वोटों के अंतर से हराया. प्रवेश वर्मा को कुल 30 हजार 88 वोट मिले जबकि अरविंद केजरीवाल को कुल 25 हजार 999 मत मिले.
बहरहाल प्रवेश वर्मा जीत के बाद अब दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. हालांकि बीजेपी की ओर से अभी तक मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें:
अरविंद केजरीवाल की AAP के नए विधायकों के साथ बैठक, दिए ये निर्देश
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















