'5 फरवरी को आपदा बन चुकी AAP जाएगी', वजीरपुर में प्रचार के लिए पहुंचे मनोज तिवारी का दावा
Delhi Assembly Election 2025: चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी सांसद मनोज तिवारी वजीरपुर विधानसभा पहुंचे. उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. वजीरपुर में बीजेपी ने पूनम शर्मा को टिकट दिया है.

Delhi Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का आज (सोमवार) आखिरी दिन है. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने ताकत झोंक दी है. वजीरपुर विधानसभा में प्रचार के लिए सांसद मनोज तिवारी पहुंचे. बीजेपी ने वजीरपुर से पूनम शर्मा को टिकट दिया है.
सांसद मनोज तिवारी ने बीजेपी प्रत्याशी पूनम शर्मा के लिए वोट मांगे. एबीपी न्यूज से उन्होंने कहा, ''5 फरवरी को आपदा बन चुकी आम आदमी पार्टी जाएगी और बीजेपी आएगी''. उन्होंने कहा, "आम आदमी पार्टी आंधी में उड़ जाएगी. अरविंद केजरीवाल जनता को भ्रमित कर रहे हैं. बगल में हमने 1675 लोगों को पक्का मकान दिया." उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल लोगों को पक्का घर देने की जगह डरा रहे हैं.
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने वजीरपुर विधानसभा में वर्तमान विधायक राजेश गुप्ता पर एक बार फिर भरोसा जताया है. पिछली बार इस विधानसभा से बीजेपी ने महेंद्र नागपाल को टिकट दिया था. वजीरपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी महेंद्र नागपाल की हार हुई थी. इस बार महेंद्र नागपाल का टिकट काटकर बीजेपी ने पूनम शर्मा को वजीरपुर के दंगल में उतारा है.
वजीरपुर में मनोज तिवारी ने किया प्रचार
पूनम शर्मा के लिए प्रचार करने पहुंचे मनोज तिवारी ने दावा किया कि बीजेपी पूर्वांचलियों का सम्मान करती है. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल समाज के लोग 5 फरवरी को आम आदमी पार्टी को नमस्कार कर देंगे. सांसद मनोज तिवारी ने आम आमदी पार्टी पर जमकर निशाना साधा.
आम आदमी पार्टी पर जमकर किया वार
उन्होंने कहा कि आप की सरकार ने लोगों का जीवन संकट में डाला. बीजेपी सांसद ने दावा किया कि झुग्गी वालों को पक्का घर देकर रहेंगे. गौरतलब है कि 70 सदस्यीय विधानसभा सीट के लिए दिल्ली में चुनाव बुधवार को होंगे. मतों की गिनती 8 फरवरी को की जाएगी. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















