दिल्ली चुनाव के बीच कांग्रेस को बहुत बड़ा झटका, इस नेता और संगीतकार ने छोड़ी पार्टी, AAP में हुए शामिल
Delhi Election 2025: जगपुरा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मनीष सिसोदिया ने कहा कि महताब खान राजा अरविंद केजरीवाल की 'काम की राजनीति' से प्रभावित होकर आप में शामिल हुए हैं.

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस अध्यक्ष और जाने-माने संगीतकार महताब खान राजा ने कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी (AAP) का दामन थाम लिया है. दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई.
मनीष सिसोदिया ने कहा, "महताब खान राजा अरविंद केजरीवाल की 'काम की राजनीति' से प्रभावित होकर आप में शामिल हुए हैं." उन्होंने कहा, “अब यह साफ हो गया है कि कांग्रेस समर्थक भी आम आदमी पार्टी के साथ खड़े हैं और इस बार सारा वोट आप को मिलेगा.” उन्होंने कहा, “आज लोगों के सामने चुनाव को लेकर भ्रम की स्थिति है. कुछ लोग कांग्रेस को परंपरागत रूप से वोट देना चाहते हैं, लेकिन महताब खान राजा के हमारे साथ आने से यह संदेश जाएगा कि वोट सही जगह देना चाहिए, न कि बर्बाद करना चाहिए."
महताब खान राजा का कहना है कि जंगपुरा को सुंदर और विकसित बनाने के लिए वह ‘आप’ के साथ मिलकर काम करेंगे. उन्होंने कहा, "दिल्ली के लोग आम आदमी पार्टी के साथ हैं और इस बार भी आप को ही वोट देंगे."
कौन हैं महताब खान राजा?
महताब खान न केवल राजनीति में बल्कि संगीत जगत में भी बड़ा नाम हैं. वह दिल्ली घराने से ताल्लुक रखते हैं और भारतीय शास्त्रीय संगीत में उनकी गहरी पकड़ है. उन्होंने लंबे समय तक कांग्रेस में रहते हुए राजनीति की, लेकिन अब उनका मानना है कि दिल्ली को विकास की दिशा में आगे ले जाने के लिए आम आदमी पार्टी ही सबसे सही विकल्प है.
महताब खान राजा ने कहा, "दिल्ली में तरक्की और अच्छे कामों की राजनीति सिर्फ आम आदमी पार्टी ही कर रही है. बाकी पार्टियां आप की नकल करने में लगी हैं. इसलिए मैंने फैसला किया कि मैं अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर दिल्ली को और आगे ले जाने में मदद करूंगा."
कांग्रेस के वोट बैंक पर पड़ेगा असर?
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि महताब खान राजा जैसे मजबूत नेता का आप में शामिल होना कांग्रेस के लिए बड़ा नुकसान साबित हो सकता है. इससे जंगपुरा विधानसभा में कांग्रेस के वोट बैंक पर सीधा असर पड़ेगा. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं पर जोर दिया है. इसी वजह से पिछले दो चुनावों में जनता ने आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत दिया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























