विधानसभा चुनाव में AI से नहीं बना पाएंगे डीपफेक वीडियो, दिल्ली पुलिस ने निगरानी के लिए बनाई टीम
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली चुनाव में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर भ्रामक जानकारी ना फैलाई जा सके इसके लिए निर्वाचन आयोग के बाद अब दिल्ली पुलिस ने भी कदम उठाया है.

Delhi Poll 2025: चुनाव आयोग ने ऐसे सभी राजनीतिक दलों को साफ निर्देश दिया है कि अगर वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई का इस्तेमाल कर कोई कंटेंट तैयार कर रहे हैं तो उस पर साफ तौर पर चिह्नित होना चाहिए कि जो कंटेंट तैयार किया गया है वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए तैयार किया गया है. इस बीच दिल्ली पुलिस ने एआई के दुरुपयोग को रोकने के लिए एक टीम का गठन कर दिया है.
द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने चुनाव से पहले बुधवार को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के संभावित दुरुपयोग को देखते हुए सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए नोडल ऑफिसर की नियुक्त की है. ज्वाइंट कमिश्नर (स्पेशल ब्रांच) विक्रमजीत सिंह को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वह सोशल मीडिया और वेबसाइट पर शेयर किए जा रहे है डीपफेक वीडियो और गुमराह करने वाले मेसेज की पहचान करें.
सॉफ्टवेयर से मिलेगी ट्रैक करने में मदद
ज्वाइंट कमिश्नर को अधिकारियों की टीम और सॉफ्टवेयर द्वारा मदद दी जाएगी जो सॉफ्टवेयर रियल टाइम में विधानसभा चुनाव संबंधी कंटेंट को ट्रैक कर सकते हैं. हालांकि ऐसे कंटेट को विनियमित करने को लेकर एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ऑनलाइन फर्जी जानकारी शेयर करने से रोकने के लिए बहुत कुछ किए जाने की जरूरत है.
क्या डीपफेक केस सुलझाना है आसान?
अधिकारी ने कहा कि तेजी से विकसित हो रही टेक्नोलॉजी को देखते हुए हमें प्रशिक्षित लोग और इंटरैक्टिव टूल चाहिए जिसे हासिल करना बहुत कठिन है. सोशल मीडिया इंटरमीडियरिज विदेश में रजिस्टर्ड हैं और ऐसे में डीपफेक के एक केस को सुलझाने के लिए हमें विदेशी कानूनों और नीतियों का पालन करना होगा.
दिल्ली चुनाव में एआई जेनरेटेड वीडियो काफी चर्चा में है. पिछले दिनों आम आदमी पार्टी ने एक एआई वीडियो शेयर किया था जिसमें बाबा साहेब अंबेडकर अरविंद केजरीवाल को आशीर्वाद देते हुए नजर आ रहे हैं. जिसके जवाब में बीजेपी ने भी एक वीडियो बनाया था.
ये भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया ने नामांकन से पहले निकाला रोड शो, कहा- 'दिल्ली में खराब कानून व्यवस्था के लिए BJP जिम्मेदार'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















