'यमुना सफाई और नमामि गंगे परियोजना पर व्हाइट पेपर जारी करें दिल्ली सरकार', भड़के देवेंद्र यादव
Devendra Yadav News: दिल्ली कांग्रेस ने रेखा सरकार पर निशाना साधा है. देवेंद्र यादव ने कहा कि इस बजट में दिल्ली के जल संकट और यमुना की सफाई के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं.

Delhi Congress On Budget 2025: दिल्ली में BJP की डबल इंजन की रेखा सरकार द्वारा बजट पेश करने के बाद एक ओर आम आदमी पार्टी तो वहीं दूसरी ओर अब कांग्रेस पार्टी हमलावर रूख़ अपना रखी है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने रेखा गुप्ता सरकार पर जल संकट को लेकर गंभीर न होने का आरोप लगाया है.
देवेंद्र यादव ने बुधवार को कहा कि हालिया बजट में दिल्ली की अतिरिक्त जल आपूर्ति के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. उन्होंने बताया कि दिल्ली को 740 मिलियन गैलन प्रतिदिन (MGD) अतिरिक्त पानी की जरूरत है, लेकिन बजट में न तो 2021 के लक्ष्य पर चर्चा हुई और न ही कोई आश्वासन दिया गया. देवेंद्र यादव ने इसे सरकार की नाकामी करार दिया.
पूर्वांचलियों के लिए छठ पर्व करना मुश्किल
देवेंद्र यादव ने यमुना रिवर फ्रंट और सफाई को लेकर भी सवाल उठाए. उन्होंने मंत्री आशीष सूद के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि यमुना की हालत ऐसी है कि पूर्वांचलियों के लिए छठ पर्व करना मुश्किल हो गया है, फिर भी सरकार ने कोई योजना नहीं बनाई. यादव ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी भी आप की तरह पूर्वांचलियों के हितैषी होने का दावा करती है, लेकिन हकीकत में दोनों पार्टियां नाकाम रही हैं. उन्होंने पूछा कि यमुना सफाई के लिए केंद्र से मांगे गए 2000 करोड़ रुपये का क्या हुआ, इस पर बजट से पहले चर्चा क्यों नहीं हुई?
सरकार से व्हाइट पेपर जारी करने की मांग
कांग्रेस नेता ने केंद्र की नमामि गंगे परियोजना पर भी बीजेपी को घेरा. यादव ने कहा कि बीजेपी इस पर चुप्पी साधे हुए है, जबकि जनता जवाब चाहती है. उन्होंने मांग की कि यमुना सफाई के नाम पर मिले फंड की स्थिति साफ करने के लिए सरकार व्हाइट पेपर जारी करें. यादव का आरोप है कि बीजेपी और केजरीवाल सरकार दोनों ही यमुना की सफाई को लेकर गंभीर नहीं हैं, जिसका खामियाजा दिल्ली की जनता भुगत रही है. बहरहाल, दिल्ली के जल संकट और यमुना की बदहाली पर सियासी घमासान तेज हो गया है.
इसे भी पढ़ें: मानसून सत्र से ही डिजिटल होगी दिल्ली विधानसभा, जानिए क्या है e-Assembly प्रोजेक्ट?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















